ज़िला कचहरी में सुरक्षा प्रबंधों को और मज़बूत किया जाये-ज़िला और सैशनज जज

जालंधर (द स्टैलर न्यूज़): जिला कचहरी लुधियाना में हुए बम धमाके के मद्देनज़र ज़िला जालंधर कचहरी की सुरक्षा को यकीनी बनाने के लिए बैठक में ज़िला और सैशनज़ जज जालंधर रुपिन्दरजीत चहल की अध्यक्षता में की गई। इस मौके पर अमित कुमार गर्ग चीफ़ जुडिशियल मैजिस्ट्रेट, जालंधर, मैडम सुषमा देवी, अतिरिक्त सी.जे.एम. जालंधर और प्रधान बार एसोसिएशन जालंधर भी उपस्थित थे। इस बैठक में सन्दीप मलिक, ज्वाईट कमिशनर आफ पुलिस,  अदित्या सहायक कमिशनर पुलिस (हैड कवार्टर), सहायक कमिशनर पुलिस जसप्रीत सिंह,  सुखदीप सिंह सहायक कमिशनर पुलिस (सैंट्रल) और सेवा सिंह ऐस.ऐच.यो. नयी बारादरी की तरफ से भी भाग लिया गया।   इस मौके बैठक की अध्यक्षता करते ज़िला और सैशनज जज जालंधर रुपिन्दरजीत चहल की तरफ से पुलिस आधिकारियों को ज़िला कचहरी जालंधर की सुरक्षा को यकीनी बनाने के लिए पुख़्ता सुरक्षा प्रबंध करने के लिए कहा गया, जिससे ऐसी घटना न घट सके और जुडिशियल आधिकारियों, कर्मचारियों में डर का माहौल न पैदा हो सके। 

Advertisements

  इस मौके उपस्थित पुलिस आधिकारियों ने कहा कि ज़िला कचहरी जालंधर की सुरक्षा को यकीनी बनाने के लिए और ज़रुरी सुरक्षा इंतज़ाम किये जा रहे है। इस मौके पर ज़िला और सैशनज़ जज जालंधर रुपिन्दरजीत चहल ने अमित कुमार गर्ग, चीफ़ जुडिशियल मैजिस्ट्रेट, जालंधर और मैडम सुषमा देवी, अतिरिक्त चीफ़ जुडिशियल मैजिस्ट्रेट, जालंधर को ज़िला कचहरी की सुरक्षा यकीनी बनाने के लिए पुलिस आधिकारियों के साथ समय -समय पर संबंध कायम रखने के लिए कहा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here