मुख्यमंत्री चन्नी ने सोनिया गांधी को कोविड संबंधी तैयारियों बारे करवाया अवगत

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। देश भर में कोविड मामलों में हाल ही में हुई वृद्धि पर चिंता ज़ाहिर करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को कोविड महामारी ख़ासकर नये रूप ओमिक्रोन के साथ पैदा हुई किसी भी चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार रहने के आदेश दिए हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि इस सम्बन्ध में किसी तरह की ढील नहीं होनी चाहिए और किसी भी आपात स्थिति की संभावना के साथ प्रभावी ढंग से निपटने के लिए ठोस यत्न किये जाने चाहिएं।

Advertisements

श्रीमती गांधी को जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि वह स्वास्थ्य, चिकत्सा शिक्षा और अनुसंधान और अन्य सम्बन्धित विभागों के साथ मौजूदा स्थिति पर निरंतर निगरानी रख रहे हैं जिससे स्थिति गंभीर होने की सूरत में उपयुक्त स्वास्थ्य और चिकत्सा बुनियादी ढांचा मुहैया करवाया जा सके। उन्होंने श्रीमती गांधी को यह भी बताया कि कोविड से प्रभावित मरीज़ों के बेहतर इलाज के लिए प्राइमरी और सेकंडरी चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने में पहले ही तेज़ी लाई जा चुकी है। मुख्यमंत्री चन्नी ने आगे कहा कि राज्य में समूचे तौर पर स्थिति नियंत्रण में है और लोगों को स्वास्थ्य संबंधी प्रोटोकॉल के मुताबिक एहतियाती कदम उठाने के लिए अवगत करवाया जा रहा है ताकि इस वायरस को फैलने से रोका जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपात स्थिति पैदा होने पर दवाएँ, वेंटिलेटर और ऑक्सीजन के उचित स्टॉक के लिए भी प्रबंध किये जा रहे हैं। श्रीमती गांधी को भरोसा दिलाते हुए मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि उन्होंने कोविड महामारी संबंधी निरंतर निगरानी रखने के लिए मुख्य सचिव को सभी डिप्टी कमिश्नरों के साथ संपर्क में रहने और इस संबंधी उनको निरंतर अवगत करवाते रहने के आदेश दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here