‘अपने मुख्यमंत्री को मेरा शुक्रिया कहना कि मैं बठिंडा एयरपोर्ट तक जिंदा पहुंच सका’ एयरपोर्ट पर अधिकारियों से बोले मोदी

बठिंडा (द स्टैलर न्यूज़)। पहले यह बताया जा रहा था कि खराब मौसम या कोरोना की वजह से प्रधानमंत्री नरिंदर मोदी की फिरोजपुर रैली रद्द हुई है। लेकिन अब इसे रैली रद्द होने की वजह सुरक्षा में चूक बताया जा रहा है। अब केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार से इसकी रिपोर्ट तलब की है। मंत्रालय ने अपने स्टेटमेंट में कहा कि पंजाब दौरे पर प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक सामने आई है। उनका काफिला एक फ्लाई ओवर में करीब 15-20 मिनट तक फंसा रहा। रैली रद्द होने के बाद जब नरेंद्र मोदी बठिंडा एयरपोर्ट वापस पहुंचे तो उन्होंने भी पंजाब की कांग्रेस सरकार पर तंज कसा। मोदी ने एयरपोर्ट पर अधिकारियों से कहा- अपने मुख्यमंत्री को मेरा शुक्रिया कहना कि मैं बठिंडा एयरपोर्ट तक जिंदा पहुंच सका।

Advertisements

वहीं भाजपा ने कहा कि प्रधानमंत्री का कार्यक्रम रद्द होना कांग्रेस की साजिश है। बता दें भाजपा कार्यकर्ताओं के काफिलों को भी विभिन्न स्थानों पर प्रदर्शनकारियों द्वारा रोका गया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच भी झड़प भी हुई, इस दौरान कई भाजपा नेता और कार्यकर्ता भी घायल हुए। उधर किसानों ने दावा किया है कि रैली रद्द होने की वजह किसानों का विरोध और पंजाबियों में मोदी की अस्वीकार्यता है। प्रधानमंत्री मोदी बठिंडा उतरने के बाद खराब मौसम की वजह से 20 मिनट इंतजार करने के बाद वे सडक़ के जरिए राष्ट्रीय शहीद स्मारक तक गए। इसमें उन्हें 2 घंटे से ज्यादा का वक्त लगना था। पंजाब के डीजीपी ने भरोसा दिलाया, इसके बाद उनका काफिला आगे बढ़ा। हुसैनीवाला में शहीद स्मारक के 30 किलोमीटर पहले उनका काफिला एक फ्लाई ओवर पर पहुंचा, जहां प्रदर्शनकारियों ने रोड ब्लॉक कर रखी थी। मोदी यहां पर 15-20 मिनट तक फंसे रहे। यह प्रधानमंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here