सफाई कर्मियों व सीवरमैनों को डी.सी. रेट पर करने की प्रक्रिया पर सफाई कर्मचारी यूनियन ने उठाए सवाल

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। वीरवार को सफाई कर्मचारी यूनियन तथा समूह सुपरवाईजऱ नगर निगम होशियारपुर की एक विशेष बैठक हुई थी, जिसमें सफाई कर्मचारियों तथा सीवरमैनों के डी.सी. रेट करने को लेकर नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाए गए। इस अवसर पर प्रधान कर्णजोत आदिया तथा समूह सुपरवाईजऱों की तरफ से 7 जनवरी 2022 को सुबह 11 बजे कर्मचारियों को दफ्तर नगर निगम इक्ठा होने की काल दी गई थी। नगर निगम में भारी बारिश के बावजूद भी भारी संख्या में कर्मचारी अपने अधिकारों के लिए इक्ठा हुए तथा पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रधान करनजोत आदिया ने मेयर नगर निगम से इस बारे में मुलाकात की तथा मेयर ने आश्वासन दिया कि आने वाले सोमवार तक सभी सफाई कर्मचारियों तथा सीवरमैनों को डी.सी. रेट पर करने की प्रक्रिया को अमलीजामा पहना दिया जाएगा।

Advertisements

इस अवसर पर एक्सिएन कुलदीप सिंह, सुपंिरटैंडैंट अमित कुमार, सफाई कर्मचारी यूनियन के चेयरमैन राकेश सिद्धू, उप-प्रधान सोमनाथ आदिया, सुपरवाइजऱ यूनियन के प्रधान रविंद्र कुमार, जय गोपाल, हरबिलास, रजिंद्र कुमार, बलराम भट्टी, हीरा लाल, विक्रमजीत बंटी, अशोक कुमार, कैलाश कुमार, राकेश कुुमार, पंकज अटवाल, आशु ब्रैंच, विक्रम कुमार, शारदा रानी, शारदा, प्रवीण, मंजू,वीना, सपना, आरती, रजनी, निम्मा, ज्योति, रमेश कुमार, अश्विनी, सूरज, नरिन्द्र कुमार, रोहित कुमार, नवीन कुमार, गौरव हंस आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here