अर्बन एस्टेट वैलफेयर सोसायटी कपूरथला व सिविल अस्पताल ने लगाया 28वां कोविड टीकाकरण कैंप

कपूरथला (द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट: गौरव मढिय़ा। अर्बन एस्टेट वैलफेयर सोसायटी (रजि) कपूरथला व सिविल अस्पातल द्वारा श्री नीलकंठ मंदिर में 23 जनवरी 2022 को 28वां कोविड-19 वैक्सीनशन कैंप में अर्बन एस्टेट वैलफेयर सोसायटी कपूरथला के प्रधान एडवोकेट अनुज आनंद ने बताया कि कैम्प मे लोगों वैक्सीनेशन पहली और दूसरी डोज़ और इसके अलावा बूस्टर डोज़ और 15 से 17 साल के बच्चों को पहली डोज़ लगवाईं गई। एडवोकेट अनुज आनंद ने बताया कि अर्बन एस्टेट वैलफेयर सोसायटी का मिशन है कि कोई भी व्यक्ति अर्बन एस्टेट में वैक्सीनशन लगवाने से वंचित न रह जाए। सोसायटी के महासचिव के एस नागरा ने बताया कि जि़ला प्रशासन और सिविल अस्पताल कपूरथला के सहयोग से श्री नीलकंठ मंदिर एवम गुरूद्वरा साहिब अर्बन एस्टेट में अब तक कुल 28 कैम्प लगवाए गए हैं। केएस नागरा ने बताया कि सोसायटी के पूर्व प्रधान डा.राजित राय मजूडा प्रधान एडवोकेट अनुज उप प्रधान, राकेश शर्मा, समीर सभ्रवाल, एसएस मठारू विशेष रूप से उपस्थित थे।

Advertisements

सोसाइटी के उप प्रधान राकेश शर्मा ने बताया इन 28 कैम्प में सिविल अस्पताल कपूरथला, सीएचसी फत्तूढींगा के डॉक्टर तथा उनके स्टाफ और रोटरी क्लब ने पूरा सहयोग दिया। उन्होंने डा.संदीप धवन, राजीव पराशर, डा.कमलजीत कौर, डा.गुरदेव भट्टी, डा.राजीव भगत, एएनएम कुलजीत कौर, हरविंदर कौर का विशेष सहयोग के लिए धन्यवाद किया।
इन कैम्प में अशोक गुप्ता, डा.दीपक अरोड़ा, कार्तिक जोशी, हरमन सिंह, शरणजीत सिंह वालिया, अमिश कुंद्रा, हरदीप कंग, प्रदीप कंग, रोहित ओबेरॉय, सुनंदन शर्मा, विशाल, संजय शर्मा और सिक्योरिटी स्टॉफ अर्बन एस्टेट ने भी विशेष योगदान दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here