मौजोंमजारा ठक्करवाल में लगाया निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़): धन्वंतरी वैद्य मंडल पंजाब द्वारा डेरा बाबा दूला सिंह मौजोंमजारा ठक्करवाल में निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर लगाया गया। शिविर का उद्घाटन गद्दी नशीन बाबा हरकिशन सिंह सोढ़ी ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि धन्वंतरि वैद्य मंडल आयुर्वेद के प्रसार में अहम भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि गांव-गांव जाकर लोगों को चिकित्सा सुविधा देना पुण्य का कार्य है। इससे लोगों को गंभीर बीमारियों से भी छुटकारा मिलता है। उन्होंने कहा कि हमको अपने रहन-सहन में उचित सुधार करके अपने आप को रोग मुक्त रखने की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए। इस मौके पर धन्वंतरी वैद्य मंडल के प्रधान वैद्य सुमन कुमार सूद ने कहा कि धार्मिक स्थानों पर आकर निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाने से महापुरुषों का आशीर्वाद मिलने के साथ-साथ लोगों को भी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होती है। उन्होंने कहा कि धन्वंतरी वैद्य मंडल पिछले कई सालों से इस स्थान पर आकर निशुल्क चिकित्सा सेवा लगा रहा है। उन्होंने कहा कि लोग आज आयुर्वेदिक चिकित्सा प्रणाली की तरफ आ रहे हैं क्योंकि इसका इलाज पक्का होता है तथा इसके साइड इफेक्ट भी नहीं होते। कैंप के दौरान १२ सौ मरीजों का निरीक्षण करके उन्हें निशुल्क दवाइयां दी गई।

Advertisements

कैंप के दौरान वैद्य परशोत्तम दास शर्मा, शमशेर सिंह, रविंद्र कुमार, पूनम, इकबाल सिंह, बलजीत सिंह, इंदरजीत कौर, धर्मेंद्र कुमार, हरजिंदर सिंह, बलजिंदर राम, संजीव कुमार,मनजीत कौर आदि ने भी सेवा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here