गणतंत्र दिवस पर एैली सुमेश व डा. एम जमील बाली ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। गणतंत्र दिवस पर झंडा फहराने की रस्म एैली सुमेश कुमार, ऐली डा. एम. जमील बाली, कैप्टन जतिन्द्र राणा, डा. सुखदेव सिंह ढिल्लो तथा अशोक पुरी द्वारा पूरी करने के उपरान्त कैप्टन जतिन्द्र राणा ने सभी को संबोधन करते हुये गणतन्त्र दिवस की मुबारकबाद दी तथा देश तथा देश के लोगों के सुन्दर भविष्य की कामना की। इस अवसर पर एडवोकेट विनीश राये, खलील अहमद, रियाज़ अन्सारी, मुहम्मद सलीम तथा पंजाब साईकलिस्ट आर्गेनाईजेशन के जि़ला होशियारपुर प्रधान रमेश कुमार विशेष रूप से उपस्थित हुये। इस प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए ऐली पुष्पिन्द्र शर्मा वी.डी.जी-1,ऐली उमेश कुमार तथा रंगक्रमी महेश कुमार ने विशेष यत्न किये हैं।

Advertisements

इस उपरान्त पंजाब साईकलिस्ट आर्गेनाईजेशन द्वारा साईकल रैली का आयोजन किया गया जिस को डा. एम. जमील बाली, डा. सुखदेव सिंह ढिल्लो तथा अशोक पुरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सलामी की रस्म के अवसर पर राष्ट्रीयगान उपरान्त पंजाब पुलिस की टुकड़ी की ओर से सलामी दी गई। ढोल के डग्गे पर एलायन्स क्लब इंटरनैशनल की ओर से कैप्टन जतिन्द्र राणा, सलीम मुहम्मद, डॉ.एम.जमील बाली तथा सुखदेव सिंह ढिल्लों को दोशाले देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ऐली अशोक पुरी ने डिस्ट्रिक गर्वनर ऐली सुमेश कुमार तथा डॉ. एम.जमील बाली को पिछले सालों की परंपरा को चालू रखते हुये आज का प्रोग्राम करने के लिए मुबारकबाद दी। उन्होंने कहा कि देश की आज़ादी तथा गणराज की महत्ता को आम लोगों में सदा ही संचार करते रहना चाहिए। इस उपरान्त झोंपड़ पट्टी के विद्यार्थियों के साथ डॉ.एम.जमील बाली तथा उनके साथियों ने राष्ट्रीयगान के उपरान्त मिठाईयां बांटी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here