गांव नगदीपुर में दर्जनों लोग अकाली दल छोडक़र कांग्रेस में हुए शामिल, डा.राज कुमार को दिया समर्थन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब विधानसभा चुनावों को लेकर पंजाब में राजनीति गरमाई हुई है। हलका चब्बेवाल के विधायक डा. राज कुमार द्वारा अपने हलके में करवाए विकास कार्यों से प्रभावित होकर गांव नगदीपुर में अकाली दल के वर्कर पार्टी छोडक़र कांग्रेस में शामिल हुए हैं।

Advertisements

गांव नगदीपुर में कई शिरोमणि अकाली दल परिवारों ने कांग्रेस का दामन थामा है। इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए सुखविंदर सिंह, जोगा सिंह, नरिंदरपाल सिंह, कुलजीत सिंह, भुपिंदर सिंह, सोहन सिंह, हरबंस सिंह, चरनजीत सिंह, रोशन लाल पंच, जतिंदर सिंह, भुपिंदर सिंह का कहना है कि शिरोमणि अकाली दल की मारू नीतियों से तंग होकर पंजाब, पंजाबियत की रक्षा करने वाली कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए हैं। उनका कहना है कि कांग्रेस पार्टी हमेशा पंजाब के हकों के लिए लडऩे वाली जुझारू योद्धाओं की पार्टी है। इस अवसर पर डा. राज कुमार ने कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए अकाली वर्करों का स्वागत करते हुए उनको पूरा मान सम्मान देने की बात कही। इस दौरान कांग्रेस में शामिल हुए मैंबरों ने कहा कि डा. राज कुमार के मिलनसार स्वाभव और अपने हलके के प्रति ईमानदारी के साथ किए कार्यों से बहुत प्रभावित हुए हैं। उन्होंने अपने हलके की तरक्की की तरफ विशेष ध्यान दिया है। इस अवसर पर राजिंदर सिंह बब्बू, राजवीर रत्तू, अमनदीप सिंह भगतूपुर, मनजिंदर सिंह भगतूपुर, मनप्रीत सिंह भगतूपुर, राजीव कुमार आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here