डीईओ गुरशरण सिंह ने अध्यापकों व विद्यार्थियों को मतदान में भाग लेने की शपथ दिलाई 

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। आगामी विधानसभा चुनावों में स्कूलों के अध्यापकों तथा विद्यार्थियों का मतदान यकीनी बनाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी गुरशरण सिंह ने स्कूलों के अध्यापकों तथा विद्यार्थियों के साथ ऑनलाइन बैठक की। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी गुरशरण सिंह ने कहां की लोकतंत्र में मताधिकार सबसे महत्वपूर्ण अधिकार है। हमें इसका उपयोग जरूर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस तरह हम अपने दैनिक कार्यों को बड़ी जिम्मेदारी के साथ करते हैं उसी तरह से मतदान को भी जिम्मेदारी तथा फर्ज समझकर करना चाहिए। क्योंकि लोकतंत्र में एक-एक वोट कीमती होता है। उन्होंने कहा कि अध्यापक वर्ग की जिम्मेदारी बनती है कि वह विद्यार्थियों को जिनकी वोट बनी है उन्हें मतदान में भाग लेने के लिए प्रेरित करें।

Advertisements

इसके अलावा उन्हें अपने अभिभावकों तथा आसपास के लोगों का मतदान करवाने में भी सहयोग करने के लिए कहा जाए ताकि इस बार हर एक मतदाता का मतदान करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि स्कूलों में इस संबंध में  भाषण, पोस्टर मेकिंग ,स्लोगन राइटिंग आदि प्रतियोगिताएं पहले ही करवाई जा चुकी है । इस मौके पर स्कूलों के  स्वीप नोडल अधिकारी प्रिंसिपल शैलेंद्र ठाकुर ने कहां की अध्यापकों को अपने आसपास के क्षेत्रों में लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करना चाहिए। क्योंकि अध्यापकों की बात का समाज पर बहुत असर होता है। मतदान मे भाग लेकर हम देश व प्रदेश के नीति निर्माण में अपना योगदान डाल सकते हैं। इस मौके पर सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौहाल के लेक्चरर संदीप कुमार सूद तथा अंकुर शर्मा ,सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बोहन के लेक्चरर प्रभजोत सिंह,सरकारी हाई स्कूल गोविंदपुर खुनखुन की अध्यापिका सपना सूद के अलावा अलग-अलग स्कूलों के विद्यार्थी उपस्थित थे । इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी ने अध्यापकों तथा विद्यार्थियों को मतदान में भाग लेने की शपथ भी दिलाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here