हमारी संस्कृति में भंडारों का आयोजन अन्नदान के समान: संजीव अरोड़ा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। घंटाघर व कश्मीरी बाजार के दुकानदारों की तरफ से मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में शाखा बग्गा की अगुवाई में लंगर का आयोजन किया गया। इस मौके पर भारत विकास परिषद के प्रधान एवं प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा विशेष तौर पर उपस्थित हुए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि लंगर एवं भंडारों का हमारी संस्कृति में विशेष महत्व है और इसे अन्दान भी कहा जाता है। उन्होंने कहा कि हमें अपनी संस्कृति को अपने बच्चों तक पहुंचाने के लिए इस प्रकार के आयोजन करने चाहिए। इस मौके पर शाखा बग्गा ने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि उन्होंने भारत जैसे महान देश में जन्म लिया और उन्हें व उनके साथियों को भारतीय संस्कृति का अनुसरन एवं सेवा करने का मौका मिला है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि घंटाघर एवं कश्मीरी बाजार के दुकानदारों द्वारा एकजुट होकर प्रत्येक संक्रांति एवं शुभ दिन पर लंगर लगाया जाता है। इस मौके पर बाबा कंवलजीत सिंह, रमेश कुमार, नीति शुभ, युवी, चन्नी आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here