नवीन शर्मा ने नाल्टी में किया हैंडीक्राफ्ट हैण्डलूम ट्रेनिंग का शुभारंभ 

हमीरपुर(द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट: रजनीश शर्मा। हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के प्रदेश समन्वयक नवीन शर्मा ने नाल्टी में हैंडीक्राफ्ट हैण्डलूम की ट्रेनिंग का शुभारंभ किया। नवीन शर्मा ने प्रेस नोट जारी करते हुए कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कढ़ाई बुनाई की ट्रेनिंग शुरू की गई इस ट्रेनिंग में महिलाओं को 6 महीनों तक ट्रेनिंग दी जाएगी जिसमें ट्रेनिंग के साथ साथ प्रतिमाह 1500 मानोदय दिया जाएगा इसमें जो मास्टर ट्रेनर होगा उसे 5000 प्रति माह मानोदय दिया जाएगा । नवीन शर्मा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की भाजपा सरकार ने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई हैं जिसका सीधा लाभ जनता को मिल रहा है ।

Advertisements

नवीन शर्मा ने कहा की देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आत्मनिर्भरता की बात करते हैं तो बिना महिलाओं के आत्मनिर्भर बने देश आत्मनिर्भर नहीं बन सकता है इसी लिए महिलाओं के लिए केंद्र की सरकार और प्रदेश सरकार विभिन्न योजनाएं चला कर महिलाओं का  सशक्तिकरण कर रही है। नवीन शर्मा ने उपस्थित मातृशक्ति को केंद्र और प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी साथ में महिलाओं की मांग के बाद  अपनी ओर से महिलाओं को मशरूम उत्पादन करने की ट्रेनिंग भी नाल्टी में करवाने की घोषणा की ताकि ग्रामीण परिवेश में महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें और उनको सीधे तौर पर लाभ हो । इस अवसर पर भाजपा बूथ अध्यक्ष नानक शर्मा, उप प्रधान राजीव शर्मा ,पूर्व जिला परिषद सिंपल शर्मा, आशा, अमिता, बबली सहित अन्य महिलाएं उपस्थित रहीं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here