शांतिवार्ता को लेकर बेलारूस में मीटिंग करेगा रूस-यूक्रेन का प्रतिनिधिमंडल

नई दिल्ली (द स्टैलर न्यूज़)। यूक्रेन और रूस के बीच जंग का आज पांचवें दिन में पहुंच चुकी है। अगले 24 घंटे यूक्रेन के लिए बेहद खास हैं, क्योंकि रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडल के बीच शांति वार्ता को लेकर बेलारूस के मिन्स्क शहर में सभी औपचारिक तैयारियां की गई हैं। इस बैठक पर सभी देशों की निगाह है।

Advertisements

रूस का नेतृत्व राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सहयोगी व्लादिमीर मेडिंस्की कर रहे हैं। उन्होंने इससे पहले बताया था कि बेलारूस के गोमेल क्षेत्र में बातचीत के लिए यूक्रेन से एक समझौता किया गया था। रूसी प्रतिनिधिमंडल पहले ही वहां पहुंच चुका है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शीर्ष अधिकारियों के साथ हुई एक बैठक में रक्षा मंत्री और मिलिट्री जनरल स्टाफ के प्रमुख को आदेश दिया कि परमाणु रोधी बलों को युद्ध के लिए तैयार रखा जाए। इसकी कई देशों ने कड़ी आलोचना भी की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here