यूक्रेन के मौजूदा हालात के विभिन्न पहलुओं को लेकर प्रधानमंत्री मोदी करेंगे उच्चस्तरीय बैठक

नई दिल्ली (द स्टैलर न्यूज़)। रूस-यूक्रेन बैठक बेनतीजा रहने के बाद भारत की चिंता बरकरार है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (सोमवार) फिर एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में यूक्रेन में मौजूदा हालात के विभिन्न पहलुओं पर मंथन होगा। इस बैठक में आला अधिकारी शामिल होंगे। रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी लगातार ऐसी बैठकें कर रहे हैं।

Advertisements

इससे पहले सोमवार को ही प्रधानमंत्री मोदी ने एक उच्चस्तरीय बैठक की थी जिसमें चार केंद्रीय मंत्रियों को यूक्रेन के पड़ोसी देशों में पहुंचकर भारतीयों की सुरक्षित निकासी में समन्वय की जिम्मेदारी देने का फैसला लिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here