रूस-यूक्रेन की बातचीत बेनतीजा खत्म

नई दिल्ली (द स्टैलर न्यूज़)। जंग खत्म करने के लिए रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडल ने 3 घंटे बेलारूस-यूक्रेन बॉर्डर पर बातचीत की, जिसे बेनतीजा बताया गया है। रूसी मीडिया के मुताबिक, दोनों देश जल्द फिर बातचीत कर सकते हैं। बातचीत में यूक्रेन ने मांग रखी कि रूस क्रीमिया और डोनबास समेत पूरे देश से अपनी सेना वापस लें। वहीं अब राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने परमाणु हथियारों के इस्तेमाल का खौफनाक प्लान बनाया है। रूस की मीडिया एजैंसी ‘स्पूतनिक’ ने इसकी पुष्टि की है। एटमी कमांड वाली यूनिट की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं और इन्हें हमले की तैयारी करने के आदेश दिए गए हैं। डिफैंस मिनिस्टर सर्गेई शोइग्यू ने सोमवार दोपहर पुतिन को हमले के प्लान के बारे में पूरी जानकारी दी।

Advertisements

तमाम न्यूक्लियर मिसाइलें फायरिंग मोड पर कर दी गई हैं। स्टाफ को स्टैंडबाय पर रहने को कहा गया है। बातचीत शुरू होने से पहले यूक्रेन ने रूस से कहा कि वो अपनी सेना को यूक्रेन बॉर्डर से हटाए। दूसरी तरफ बेलारूस, रूस का साथ देने के लिए यूक्रेन में सैनिकों को भेजने की तैयारी कर रहा है। अमेरिका और यूरोप के अलावा कई देश रूस पर फ्लाइट बैन लगा चुके हैं। सोमवार रात रूस ने इसका जवाब दिया और 36 देशों पर फ्लाइट बैन लगा दिया। इनमें अमरीका-कनाडा और यूरोपियन देश शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here