कपूरथला माल रोड पर नियमों को ताक पर रखकर कामर्शियल इमारतों का किया जा रहा निर्माण

कपूरथला (द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट: गौरव मढिय़ा। विरासती शहर के खूबसूरत माने जाते इलाके माल रोड एवं पैलेस रोड पर नियमों को ताक पर रख कर पार्किग के लिए बिना जगह छोड़े बिना कामर्शियल इमारतों का निर्माण हो रहा है। कागजों में पार्किग के लिए जगह दिखा कर नक्शा पास किए जा रहे हंै जबकि वास्तव में जमीनी स्तर पर बनी 25 से 30 कामर्शियल बिल्डिंग में पार्किग की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। अलग-अलग इलाके के लोग नगर निगम एवं जिला प्रशासन पास कई बार शिकायत कर चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। यह बात बुधवार को बसंत प्लाजा में आयोजित प्रैस कांफ्रेस दौरान इस समस्या से परेशान माल रोड, सन्नी साइड व लोअर माल निवासी प्रोफैसर अनुराग शर्मा, माणिक चोपड़ा, राजेश जैन, प्रोफेसर धीर, मनोज कुमार, तिलकराज अग्रवाल, रविदर कुमार, भीमसेन अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल आदि ने कही। उन्होंने बताया कि कथित तौर पर सियासी दबाव के चलते जिला प्रशासन की ओर से कागजों में ही पार्किग के प्रावधान कर दिए गए है लेकिन वास्तव में इमारत में पार्किग की कोई व्यवस्था ना होने के बावजूद नक्शे के पास हो रहे है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि अगर सुनवाई ना हुई तो वह हाईकोर्ट में जनहित याचिका देकर इंसाफ की गुहार लगाएंगे, लोअर माल, माल रोड और सन्नी साइड निवासियों ने निगम कमिश्नर आदित्य उप्पल को कार्रवाई के लिए लिखित शिकायत भी दी है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।कांफ्रेंस में उपस्थित लोगों ने बताया कि शहर के पाश क्षेत्र माने जाने वाले माल रोड पर बने शोरूम पार्किग नियमों का पालन नहीं किया गया है। माल रोड से संबंधित तीनों क्षेत्रों के लोगों ने नगर निगम के कमिश्नर आदित्य उप्पल को लिखित शिकायत सौंपकर तुरंत कार्रवाई करने की मांग दोहराई है। उक्त लोगों के अलावा समस्या से परेशान माल रोड़, सन्नी साइड व लोअर माल निवासी बांका अग्रवाल, माधव अग्रवाल, सौरव जैन, विजय कुमार पूरी, हरबीर इंद्र सिंह रंधावा , ज्ञान चंद, अनुराग अग्रवाल, अश्वनी अग्रवाल, संजीव गर्ग, मुनीश गुप्ता ने लिखित शिकायत का हवाला देते हुए बताया कि कई शोरुम के निर्माण के दौरान तत्कालीन निगम कमिश्नर राहुल चाबा को भी शोरुम की पार्किंग स्पेस में की जा रही खानापूर्ति संबंधी शिकायत की गई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। बीते दिनों फिर से नगर निगम के कमिश्नर को लिखित शिकायत देकर बताया गया है कि माल रोड पर लोअर माल के समीप बैंक की शाखा के सामने एक व्यक्ति की ओर से बिल्डिग के बीच तीन शोरुम का निर्माण किया गया है, जिसमें वाहनों की पार्किग के लिए स्थान बिल्कुल भी नहीं छोड़ा गया है। शोरूम के मालिक की ओर से फुटपाथ व ग्रीन बेल्ट को पार्किग के लिए उपयोग किया जा रहा है। इसके चलते राहगीर व क्षेत्र निवासी ट्रैफिक जाम की समस्या से परेशान हैं। अगर नगर निगम प्रशासन ने पार्किग का प्रबंध करवाने के लिए कार्रवाई नहीं की तो वह हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करेंगे। इस संबंध में कपूरथला नगर निगम के ईओ ब्रिज मोहन से बात करने पर उन्होंने एटीपी से संर्पक करने की बात कही। उधर सहायक टाउन प्लैनर बलविदर सिंह का कहना है कि हमने ऐसा कोई नक्शा पास नहीं किया, जिसके पास पार्किग नहीं है। अगर कोई शिकायत आएगी तो कार्रवाई करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here