धर्महीन मनुष्य पशु के समान होता है : स्वामी श्यामानंद पुरी

होशियारपुर,(द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट – गुरजीत सोनू : जन कल्याण एवं लोक शांति हेतु रखी गई श्रीमद् भागवत सप्ताह के आज पांचवे दिन की कथा प्रारंभ करते हुए सुदूर उत्तराखण्ड हरिद्वार से पधारे कथा व्यास आचार्य स्वामी श्यामानंद पुरी द्वारा भक्तों को संबोधित करते हुए कहा धर्मेण (हीन: पशुभि : समाना:) अर्थात जो मनुष्य धर्महीन हो जाता है वह पशु के समान होता है। सनातन धर्म के चार वेद, अष्ठारह पुराण, छह शास्त्र, अनेकों उपनिषद हमें धर्म पर चलना सिखाता है फिर भी आज के आधुनिक युग में हम इतने व्यस्त हो चुके है कि अपने धर्म, संस्कृति से दूर होते जा रहे है, इस लिए संत महापुरुष समय समय पर ऐसे आयोजन करते रहते है।

Advertisements

जिससे भक्तों को ज्ञान हो और अनेक नेक दृष्टान्तो के द्वारा भक्तों को मंत्रमुग्ध किया और कहा आज के समय में हमें अपने बच्चों को अपने धर्म अपनी संस्कृति से अवगत कराए। राधा कृष्ण मंदिर कमेटी के सदस्यों एवं भक्तों को भरपूर उत्साह और सहयोग देखने को मिला। आए हुए सभी श्रोताओं के लिए विशेष लंगर की व्यवस्था भी रखी गई। प्रात: काल आचार्यो द्वारा विशेष पूजन एवं हवन भी करवाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here