इंटरनैशनल बास्केटबाल खिलाड़ी राजवीर व गुरजिंदर का सम्मान

होशियारपुर, टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट – पंडित जी : सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल टांडा में सम्मान समागम में होनहार इंटरनैशनल बास्केटबाल खिलाड़ी राजवीर सिंह व गुरजिंदर सिंह को टांडा की अलग-अलग संस्थाओं और खेल प्रेमियों ने सम्मानित किया। टांडा यूनाइटेड स्पोट्र्स क्लब की और से हुए इस समागम में विधायक टांडा संगत सिंह गिलजियां मुख्या मेहमान के रूप में शामिल हुए। समागम में टांडा यूनाइटेड क्लब की और से खेलते हुए इंटरनेशनल खिलाड़ी बने राजवीर सिंह और गुरजिंदर सिंह के स्पोट्र्स कोटा में पंजाब पुलिस में भर्ती होने पर दोनों खिलाडिय़ों को सम्मानित किया गया।

Advertisements

टांडा यूनाइटेड स्पोट्र्स क्लब, लोक इंकलाब मंच, राज करेगा खालसा गतका अखाड़ा टांडा और पत्रकार मंच की और से एस.एम.ओ. केवल सिंह , एम.सी गुरसेवक मार्शल, मंजीत सिंह खालसा और सुखनिंदर सिंह क्लोटी की अगुवाई में हुए। इस समागम के मुख्या मेहमान विधायक गिलजियां ने टांडा का नामा रोशन करने वाले दोनों चैंपियन खिलाडिय़ों के साथ उनके कोच ब्रिज मोहन शर्मा को सम्मानित करते कहा के नगर की सभी संस्थाए मिलकर खेलो के प्रसार के लिए जो सराहनीये योगदान दे रही है वो भी उनके साथ चलेंगे।

उन्होंने कहा के राजकीय कॉलेज में स्टेडियम का निर्माण करवाना उनकी प्राथमिकता है। इस मौके बलजिंदर कौर ने दोनों खिलाडिय़ों को नकद इनाम दे भी निवाजा। वही एम.सी जगजीवन जग्गी ने बास्केटबाल ग्राउंड की स्टेज पर इंटरलॉक टाइल लगाने का एलान किया।

इस मौके डॉ. केवल सिंह, नगर कौंसिल प्रधान हरिकृष्ण सैनी, राकेश वोहरा, डॉ. सरदारी लाल, प्रदीप सैनी, मंजीत सिंह खालसा, गोल्डी कलियाणपुर, नंबरदार कुलवीर सिंह, सरपंच रजिंदर सिंह , मास्टर जोगिन्दर सिंह, ओंकार सिंह पिंकी, जरनैल सिंह, अवतार सिंह बिट्टू, परमजीत सिंह, जगजीवन जग्गी, राकेश बिट्टू, गुरसेवक मार्शल, राजेश लाडी, बिल्लू सैनी, लखविंदर सिंह मुल्तानी,अवतार सिंह मालवा, मास्टर बलवीर सिंह, दलजीत सिंह, राज कुमार राजू, मलकीत सिंह, तजिंदर सिंह ढिल्लों ,एडवोकेट हरकंवल सहोता, दलजीत सिंह गिलजियां , हरदीप साबी , मणि सहबाजपुर , चरणजीत सिंह गोराया, राज कुमार राजू, मणिपाल सिंह, सुखवीर सिंह , कुलदीप सिंह देहरीवाल, तजिंदर सिंह ढिल्लों, जतिंदर खख, जसप्रीत सिंह जस्सी, परवीन मल्होत्रा आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here