आशा किरन स्कूल एवं ट्रेनिंग इंस्टीटयूट जहानखेलां में दांतों का चैकअप कैंप आयोजित

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जे.एस.एस. आशा किरन स्पैशल स्कूल एवं ट्रेनिंग इंस्टीटयूट जहान खेलां होशियारपुर में सिविल सर्जन डा. परमिंदर के दिशा निर्देश में दांतों का चैकअप कैम्प आयोजित किया गया। इस कैम्प में 90 स्पैशल बच्चों तथा 30 डिप्लोमा विद्यार्थियों के दातों का चैकअप किया गया। डा. मधु, जिला डैंटल हैल्थ अधिकारी ने बच्चों को दांतों की सम्भाल की जानकारी दी। टुथ ब्रश करने के सही तरीके की जानकारी दी तथा रात को सोने से पहले ब्रश करने की सलाह दी। डा. नवनीत कौर, डैंटल अधिकारी होशियारपुर, डा. लक्ष्मी कांत, स्कूल हैल्थ क्लिनिक, इंचार्ज डैंटिस्ट ने लगभग 100 विद्यार्थियों का निशुल्क दांतों का निरीक्षण किया।

Advertisements

इस अवसर पर उन्होने दांतों का चैकअप करवाने के लिए सिविल अस्पताल में आने का परामर्श दिया। सभी विद्यार्थियों को रिफ्रेशमेंट भी दी गई। इस अवसर पर आशादीप वेलफेयर सोसायटी के सलाहकार परमजीत सिंह सचदेवा व सचिव हरबंस सिंह ने डेंटल चैकअप टीम का धन्यवाद किया। इस अवसर पर राम आसरा,कोऑर्डीनेटर बीरेन्द्र कुमार, प्रिंसपील शैली शर्मा, स्टाफ तथा विद्यार्थी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here