सीआईए पुलिस ने अवैध शराब की बरामद, पार्षद के पोते सहित 2 आरोपी गिरफ्तार

कपूरथला (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गौरव मढिय़ा। शहर में आज एक कांग्रेसी पार्षद की अवैध शराब पर सीआईए पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मौके से 5 पेटी अवैध शराब तथा 16000 रुपए नगद बरामद किए है। मौके से पार्षद के पोते सहित दो लोगों को हिरासत में भी लिया है। इस बात की पुष्टि करते हुए सीआईए इंचार्ज सिकंदर सिंह ने बताया कि कांग्रेसी पार्षद को भी शक्ति में शामिल किया जाएगा सीआई ए स्टाफ के इंचार्ज सिकंदर सिंह से मिली जानकारी अनुसार शहर के मेहताबगढ़ क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार की सूचना मिलने के बाद सीआईए टीम ने आज शाम छापेमारी कर अवैध शराब की बिक्री तथा शराब पिलाने के धंधे का पर्दाफाश किया है। सिकंदर सिंह ने बताया कि कांग्रेसी पार्षद की देखरेख में अवैध शराब का धंधा चल रहा था। पार्षद ठाकुरदास को भी तफ्तीश में शामिल किया जाएगा।सीआई ए इंचार्ज ने यह भी बताया कि मौके से कांग्रेसी पार्षद के पोते तथा एक करिंदे को काबू किया गया है जिसके पास से 5 पेटी अवैध शराब फस्र्ट चॉइस तथा 16000 रुपए नगद राशि बरामद की गई है। आरोपियों अमित पुत्र अमरजीत सिंह वासी मेहताबगढ़ तथा रवि पुत्र देशराज वासी संतपुरा को काबू कर सिटी थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है।
उक्त आरोपी पिछले काफी वर्षो से नाजायज़ शराब बेचने का धंधा करते है कांग्रेस के राज में पूरे पांच साल जमके उक्त आरोपियों ने हल्का विधायक की शह पर नाजायज़ शराब का कारोबार किया और पुलिस के किसी भी अधिकारी और कर्मचारी की जुरअत नहीं होती थी की उक्त आरोपियों को पकड़ा जाये शहर निवासियों का भी काफी रोष था की हल्का विधायक अपने कुछ चेहते पार्षदों के गैरकनुनी कार्यो में उन्हें पुलिस से पकड़वाने की बजाये उन्हें शह दे रहा है जिसका असर चुनावो में शहर वासियो ने हल्का विधायक राणा गुरजीत को दी जाने वाली भारी वोट आप प्रत्याशी मंजू राणा को दी बाकि आप सरकार आने से कपूरथला में नाजायज़ शराब माफिया को पकडने के इस कार्य की शहर सराहना कर रहा है आने वाले दिनों में इस मुहिम को लगातार जारी रखना होगा जिससे शहर में सफेदपोश लोगो में छिपे काले कारनामे वाले लोग सामने आ सके अभी कपूरथला पुलिस को चिट्टा बेचने वाले नशा तस्कर,दढ़ा सट्टा कारोबारी,नाजायज़ लॉटरी जोकि अभी भी कुछ एक कपूरथला के मशहूर सवेद्पोश नेता ये कार्य कर रहे है उनको पकडऩा अभी बाकी है।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here