300 यूनिट प्रति माह बिजली मुफ्त देने के वादे से भाग रही आप सरकार: खोजेवाल

कपूरथला (द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट: गौरव मढिय़ा। आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान वादा किया था कि सरकार बनने के बाद अप्रैल से 300 यूनिट प्रति माह बिजली मुफ्त दी जाएगी। लेकिन अब एक साल पुराने दरों पर बिजली मुहैया करवाने की बात की जा रही है, जोकि सरासर लोगों के साथ धोखा है। उक्त विचार पूर्व चेयरमैन व भाजपा के जिला उपप्रधान रणजीत सिंह खोजेवाल ने प्रैस ब्यान जारी करते हुए व्यक्त किए।

Advertisements

खोजेवाल ने कहा कि पंजाब के लोगों ने आम आदमी पार्टी की गारंटियों पर विश्वास करते हुए उन्हें भारी बहुमत से सरकार बनाने का मौका दिया था, लेकिन अब लोग खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। उन्होंने पंजाब में पुरानी बिजली दरें बहाल रखने के राज्य सरकार के फैसले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के नेता महंगे बिजली समझौते रद्द करने और पंजाबियों को सस्ती दरों पर बिजली मुहैया करवाने की बात करते थे, लेकिन सत्ता में आते ही आप सरकार का यू टर्न जनता के साथ धोखा है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी द्वारा हर महीने 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का वादा भी चुनावी स्टंट निकला। आज पंजाब के लोग खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ भाजपा शासित राज्यों की सरकारों ने पहले दिन से ही जनता से किए वादे पूरे करने शुरू कर दिए हैं। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दूसरी बार सरकार बनते ही बिजली के दाम आधे कर दिए गए हैं, लेकिन दुख की बात है पंजाब में लोगों को बहाने सुनने को मिल रहे हैं। उन्होंने केजरीवाल के डर लगने वाले बयान पर कहा कि पांच राज्यों में हुए चुनाव में भाजपा शासित राज्यों की जनता ने आम आदमी पार्टी के करीब करीब सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त करवा दी। उत्तरप्रदेश में 349 सीटों पर चुनाव लडऩे वाली आम आदमी पार्टी की सभी सीटों पर जमानत जब्त हो जाना एक रिकार्ड है। केजरीवाल की आम आदमी पार्टी झूठ की राजनीति करती है, लेकिन बहुत जल्द इस पार्टी का झूठ जनता के सामने आ जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here