भंगी चौक के पास ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों को किया जागरूक, नियमों का पालना करने वालों को भेंट किया फूल

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। लोगों को ट्रैफिक नियमों की पालना के प्रति जागरूक करने के लिए भंगी चौक पुल के पास बलविंदर इकबाल सिंह डीएसपी ट्रैफिक, सरदार सुरेंद्र सिंह सब इंस्पैक्टर ट्रैफिक इंचार्ज, ट्रैफिक पुलिस तथा टीम सदस्यों ने वाहन चालकों को जागरूक किया। इस मौके पर ट्रैफिक के नियमों की पालना करने वाले वाहन चालकों को गुलदस्ते व फूल देकर सम्मानित किया तथा जिन लोगों ने ट्रैफिक के नियमों की अवहेलना की हुई थी उनको समझाया कि ट्रैफिक के नियमों की पालना करने से बहुमूल्य जिंदगियों को बचाया जा सकता है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय सीट बेल्ट जरूर लगाई जाए तथा दो पहिया वाहन चलाने वाले हेलमेट का प्रयोग जरूर करें।इसके अलावा सरकार द्वारा जारी सभी हैदायित्वों का पालन किया जाए तथा वाहन चालकों के पास ड्राइविंग लाइसेंस होना भी जरूरी है।छोटी आयु के बच्चों को जिनके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है उन्हें वाहन चलाने से रोका जाए क्योंकि लाड प्यार में भी कई बार दुर्घटनाएं घट जाती हैं, जिसके चलते बाद में पछताना पड़ता है।हर साल बहुमूल्य जीवन दुर्घटनाओं का शिकार हो जाते हैं इसलिए हमें यातायात के नियमों की पालना करनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here