आशा किरन स्कूल में दो दिवसीय सीआरई कार्यक्रम आयोजित

होशियारपुर-(द स्टैलर न्यूज़)। जे.एस.एस. आशा किरन ट्रेनिंग इंस्टीच्यूट व स्पैशल स्कूल जहानखेलां, ऊना रोड, होशियारपुर में आशादीप वैल्फेेयर सोसायटी व रिहैबिलीटेशन काउंसिल ऑफ इंडिया दिल्ली तथा भारतीय पुर्नवास परिषद दिल्ली के सहयोग से दो दिवसीय सी.आर.ई. कार्यक्रम (सत्त पुर्नवास शिक्षा कार्यक्रम) का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यातिथी शिवराज सिंह बल, एस.डी.एम होशियारपुर जी थे। सर्वप्रथम स्पैशल बच्चों द्वारा एक पौधा भेंट कर मुख्यातिथी डाक्टर शिवराज सिंह बल एस.डी.एम. होशियारपुर का स्वागत किया गया।  

Advertisements

मुख्यातिथी ने ज्योति प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज़ किया। स्पैशल बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। आशादीप वैल्फेयर सोसायटी के सलाहकार परमजीत सिंह सचदेवा ने मुख्यातिथी शिवराज सिंह बल  का स्वागत किया। स्कूल की गतीविधियों तथा इतिहास की जानकारी देते हुये बताया 27 वर्ष  पूरे होने को आये जे.एस.एस आशा किरन स्पैशल स्कूल को जिसमें 10 स्पैशल बच्चों की प्लेसमैंट की जा चुकी है व 3 विद्यार्थी अंतर्राष्ट्रीय स्पैशल ओलंम्पिक्स में भाग ले चुके हैं। नैशनल  गतिविधियों में 50 के लगभग बच्चे भाग ले चुके हैं। सांस्कृतिक गतीविधियां, वोकेशनल ट्रेनिंग, स्पैशल होस्टल, स्पैशल ऐजुकेशन, स्पीच थैरेपी, फिजि़ओथैरेपी, साईकलोजीकल असैस्मैंट आदि सुविधायें दी जा रही हैं।  

कोर्स कोआर्डिनेटर बरिन्द्र कुमार ने सी.आर.ई. कार्यक्रम की जानकारी देते हुये बताया कि भारतीय पुर्नवास परिषद दिल्ली से मान्यता प्राप्त यह दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें विषय ’’सोशल सिक्योरिटी तथा लीगल एसपैक्ट इन डिसाबिलिटी  रिहैबलीटेशन’’ पर चर्चा की जायेगी। इस कार्यक्रम में 30 प्रतिभागी भाग लेंगे जोकि  राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, ऊना में स्पैशल क्षेत्र में कार्यरत है। इसका उद्देश्य स्पैशल ऐजुकेशन में काम कर रहे पेशेवरों के ज्ञान को अद्यतन करना, कोशल अद्यतन करना है।  

जो भी पेशेवर खास क्षेत्र में कार्यरत हैं वो आर.सी.आई (आर.सी.आई अधीन धारा 19 आफ द आर.सी.आईएक्ट आफ 1992) के अन्तर्गत रजिस्टर्ड हैं, 5 साल से रजिस्ट्रेशन नम्बर का नवीनीकरण करना अनिवार्य है।   इस कार्यक्रम में रिसोर्स पर्सन कोर्स कोआर्डिनेटर बरिन्द्र कुमार, अंकुश कुमार लैक्चरार आफ प्रेम आश्रम ऊना, पूजा देवी (लैक्चरार जे.एस.एस आशा किरन इंस्टीट्यूशन), निरवैर कौर (लैक्चरार जे.एस.आशा किरन इंस्टीट्यूशन), प्रिंसीपल शैली शर्मा,  डी.एस.ई. अंजू सैनी, एडवोकेट आरती शर्मा जी है। 

डिप्लोमा विद्यार्थियों ने इस अवसर पर सांस्कृतिक आईटम पेश की। डिप्लोमा इन स्पैशल ऐजुकेशन के 15 विद्यर्थिों ने वलन्टियर्स के रूप में कार्यभार संभाला। मुख्यातिथी शिवराज सिंह बल एस.डी.एम होशियारपुर ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनायें दी और कहा कि स्पैशल ऐजुकेशन का क्षेत्र बहुत विशाल है इसमें बहुत कुछ सीखने को है। स्पैशल शिक्षकों के इलावा इन बच्चों को कोई नहीं समझ सकता। अभिभावकों को भी आप ने ही गाईड करना है, उनका मार्गदर्शन करना है। 

आशादीप वैल्फेयर सोसायटी के प्रधान स. तरनजीत सिंह सी.ए. ने शिवराज सिंह बल एस.डी.एम. होशियारपुर, आशिष उप्पल, गुरिन्द्र सिंह व सभी प्रतिभागियों तथा रिसोर्स पर्सन का धन्यवाद किया।  इस अवसर पर सचिव हरबंस सिंह, कोषाध्यक्ष हरीश ठाकुर, राम आसरा, पूर्व प्रधान स. मलकीत सिंह महेरू, प्रिंसीपल शैली शर्मा, कोर्स कोआर्डिनेटर बरिन्द्र कुमार, स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here