आशा किरन स्कूल में सी.आर.ई. कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जे.एस.एस. आशा किरन ट्रेनिंग इंस्टीचियूट एवं स्पैशल स्कूल जहानखेलां, ऊना रोड में दो दिवसीय कार्यक्रम का आज समापन समारोह आयोजित किया गया। इसमें मुख्यातिथी एच.एस. बैंस (डायरैक्टर पंजाब युनिवर्सिटी रिजनल सैंटर, स्वामी सर्वानंद गीर होशियारपुर) जी थे। मुख्यातिथी जी को पौधा भेंट कर उनका स्वागत किया गया। आशादीप वेल्फेयर सोसायटी के सलाहकार स. परमजीत सिंह सचदेवा ने स्कूल के इतिहास व गतिविधियों की जानकारी दी। स्कूल में चल रहे प्रोजैक्टस स्पैशल स्कूल कक्कों, शैल्टर्ड वर्कशाप, जे.एस.एस आशा किरन टेऊेनिंग इंस्टीचियूट की जानकारी दी। कोर्स कोआर्डिनेटर बरिन्द्र कुमार ने दो दिवसीय सी.आर.ई. कार्यक्रम की जानकारी देते हुये बताया कि 30 प्रतिभागी इसमें भाग ले रहे हैं जिसमें विषय ’’सोशल सिक्योरिटी एंड लीगल एस्पैक्ट इन डिसैबिल्टी रिहैबलीटेशन’’ पर विभिन्न रिसोर्स पर्सन ने जानकारी दी। प्रिंसीपल शैली शर्मा ने ’’द राईटस आफ पर्सनस विद डिसैबिल्टी एक्ट-2016’’ की जानकारी दी। अंकुश कुमार ने जनरल लीगल प्रोविजऩ रिलेटिंग टू द डिसैबल्ड, कोर्स कोआर्डिनेटर बरिन्द्र कुमार ने ’’अंडर स्टैडिंग द नेशनल ट्रस्ट एक्ट एंड द कंसैप्ट, सर्विसिस आफ द नैशनल ट्रस्ट, पूजा देवी ने एन.ए.एफ.डी.सी पर चर्चा की।

Advertisements

प्रेम कुमार ने यू.एन.सी.आर.पी.डी. विषय पर जानकारी दी। एडवोकेट आरती शर्मा डिस्ट्रिक लीगल सैल होशियारपुर ने ’’प्रोटैक्शन आफ चिल्डर्न फरॉम ओफैनसिस एक्ट 2012’’ पर रोशनी डाली, अंजू सैनी डी.एस.एफ होशियारपुर ने ’’नैशनल पालिसी आफ पर्सनस विद डिसैबिल्टीस’’ विषय पर जानकारी दी और अंत में निरवैर कौर ’’कन्सैशनज़ बैनिफिटस ऑफ दिव्यांगजन की जानकारी दी। सभी वलन्टियर्स को सर्टीफिकेट वितरित किये गये। सभी रिसोर्स पर्सनस को सर्टीफिकेट देकर सम्मानित किया गया। 30 प्रतिभागियों को भी सर्टीफिकेट वितरित किये गये। एच.एस. बैंस ने सभी प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि स्पैशल ऐजुकेशन का क्षेत्र बहुत विस्तृत है। आपको प्रत्येक क्षण कुछ नया सीखने को मिलता रहता है। सभी प्रतिभागियों को शुभकामनायें दी।

इस अवसर पर आशादीप वैल्फेयर सोसायटी के सचिव स. हरबंस सिंह जी ने सभी प्रतिभागियों, मुख्यातिथी, रिसोर्स पर्सनस और वलन्टियर्स का धन्यवाद किया। प्रधान स. तरनजीत सिंह सी.ए. जी ने सभी प्रतिभागियों को आश्वासन दिया कि सी.आर.ई कार्यक्रम भविष्य में आयोजित करवाते रहेंगे। ज्ञान वृद्धि कार्यक्रमों का आयोजन होता रहेगा। इस अवसर पर स. मलकीत सिंह महेरू, हरीश ठाकुर, राम आसरा, बलराज जरियाल, हरमेश तलवाड़, एडवोकेट हरीश ऐरी पूर्व प्रधान, डाक्टर जगमोहन दर्दी, कोआर्डिनेटर बरिन्द्र कुमार, प्रिंसीपल शैली शर्मा व विद्यार्थी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here