शेरे पंजाब चौधरी बलबीर सिंह का शहादत दिवस 10 मई को मनाने संबंधी सैनी भवन में हुई बैठक

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), सैनी जागृति मंच पंजाब की एक बैठक सैनी भवन होशियारपुर में मंच के प्रधान सरदार कुलवंत सिंह सैनी की अध्यक्षता में आयोजित हुई, इस अवसर पर मंच के संस्थापक संदीप सैनी एवं जिलाध्यक्ष प्रेम सैनी कार्यकारिणी कमेटी के सदस्यों के साथ विशेष तौर पर शामिल हुए, बैठक में सैनी बिरादरी को समाज में पेश आ रही मुश्किलों एवं समस्याओं पर गहन विचार विमर्श किया गयाथ इस अवसर पर सर्वसम्मति से फैसला किया गया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शेरे पंजाब चौधरी बलबीर सिंह जी का शहादत दिवस आगामी 10 मई को बड़ी ही श्रद्धा पूर्वक सैनी भवन में मनाया जाएगा,

Advertisements

इस श्रद्धांजलि समारोह में समाज के हर तबके से लोगों को शामिल होने की अपील की गई, इस कार्यक्रम मे शेरे पंजाब चौधरी बलबीर सिंह मेमोरियल अवॉर्ड भी ऐसी समाजसेवी संस्था को दिया जाएगा जो समाज एवं देश के लिए कार्य करती हैथ इस अवसर पर अपने विचार रखते हुए सरदार कुलवंत सिंह सैनी ने कहा कि आप मंच का उद्देश्य हमेशा से ही देश एवं समाज के लिए कार्य करने वाले महापुरुषों की यादों को जिंदा रखना हैथ उन्होंने कहा कि आज समाज में कहीं ना कहीं अपने महान सपूतों की अनदेखी हो रही है जिस को दूर कर समाज को एक नई दिशा प्रदान करवाने का प्रयास सैनी जागृति मंच पंजाब कर रहा है, उन्होंने पंजाब सरकार से अपील करते हुए कहा मैं होशियारपुर में शेरे पंजाब चौधरी बलवीर सिंह की याद में यादगार स्थल की स्थापना करें

इस अवसर पर अपने विचार रखते हुए मंच के संस्थापक संदीप सैनी ने कहां की होशियारपुर की आम जनता सदैव चौधरी बलबीर सिंह जी के जीवन से प्रेरणा लेते हैं समाज सेवा को प्राथमिकता देती आई है और देती रहेगीथ उन्होंने कहा कि सैनी बिरादरी का देश दुनिया में नाम ऊंचा करने वाले अनेकों महान व्यक्ति हुए हैं मगर चौधरी साहब जैसा व्यक्तित्व हमेशा ही सर्वप्रथम रहा हैथ उन्होंने कहा कि सैनी जागृति मंच पंजाब की स्थापना ही शेरे पंजाब चौधरी बलवीर सिंह जी के जीवन से प्रेरणा लेकर ही हुई है और उनके नैतिक मूल्यों को जीवित रखना ही हमारा सर्वप्रथम कर्तव्य हैथ इस अवसर पर अशोक सैनी, सुरेंद्रपाल कौर सैनी, हरेंद्र कुमार सैनी, कमलजीत सिंह सैनी, हरमिंदर सिंह सैनी, कृपाल सिंह पाली, तरलोचन सैनी, निर्मल सिंह सैनी, श्रीकृष्ण सैनी, बलदेव सिंह सैनी, गुरविंदर सिंह सैनी, सूरज सैनी, भूषण कुमार सैनी, गुरप्रीत सिंह सैनी, स्टार सैनी, रूस सैनी दीपक सैनी तथा अन्य उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here