भामेश्वरी मिशन ट्रस्ट भाम की तरफ से लगाया गया निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़ )। भामेश्वरी मिशन ट्रस्ट भाम की तरफ से ट्रस्ट की चेयरमैन विनोद बहन के आशीर्वाद से हरिद्वार भूपतवाला नीलकंठ मे एक निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर लगाया गया | शिविर के दौरान धन्वंतरी वैद्य मंडल पंजाब के प्रधान वैद्य सुमन कुमार सूद तथा उनके साथियों ने रोगियों का निरीक्षण कर उन्हें निशुल्क दवाइयां वितरित की | इस मौके पर वैद्य सुमन कुमार सूद ने कहा कि भामेश्वरी मिशन ट्रस्ट पिछले कई वर्षों से हरिद्वार में धार्मिक अवसरों पर निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर लोगों को स्वास्थ्य संबंधी सुविधा प्रदान कर रहा है | उन्होंने कहा कि भामेश्वरी माता के आशीर्वाद से लोगों के दुख तकलीफ ठीक होते आए हैं | उन्होंने कहा कि भामेश्वरी माता का नाम लेकर शुरू किया गया कार्य हमेशा ही फलदायक रहता है |

Advertisements

धनवंतरी वैद्य मंडल के सदस्य अपने आप को सौभाग्यशाली समझते हैं कि उन्हें भामेश्वरी मिशन ट्रस्ट निशुल्क चिकित्सा शिविर में सेवा करने का मौका प्रदान करता है | उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान दो हजार के करीब रोगियों का निरीक्षण करके उन्हें निशुल्क दवाइयां वितरित की गई | चिकित्सा शिविर में वैद्य परशौत्तम दास, सुखविंदर समरा, बलजिंदर राम, धर्मेंद्र कुमार, सुखबीर रल्हन, इंदरजीत कौर, चारू वालिया, पूनम, हरभजन सिंह, हैरी, आकाश समरा, हरजीत कुमार ने सेवा की |  अंत में ट्रस्ट की तरफ से सभी वैद्य को सिरोपा पहनाकर सम्मानित किया गया |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here