जिला स्तरीय प्राईमरी स्कूल खेलों का आगाज

-खिलाड़ी खेल भावना के साथ खेले : जिलाधीश
होशियारपुर, (द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट- गुरजीत सोनू : आऊटडोर स्टेडियम होशियारपुर में 20 सितंबर तक चलने वाली जिला स्तरीय प्राईमरी स्कूल खेलों का शानदार तरीके के साथ आगाज हुआ। इन खेलों का उदघाटन जिलाधीश विपुल उज्जवल ने करते कहा कि खिलाड़ी खेल भआवना के साथ ही खेले। उन्होंने कहा कि हार-जीत जिंदगी का हिस्सा है, पर खिलाडिय़ों को खेल भावना के साथ खएलना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेलों के साथ जहां मनुष्य शरीर तंदरुस्त बना रहते है। विपुल उज्जवल ने कहा कि जिला स्तरीय प्राइमरी स्कूल खेलों दौरान जब अलग-अलग क्षेत्रों के खिलाड़ी एक दूसरे के साथ विचार विमर्श करते है तो आपसी भाईचारे की भावना भी बढ़ती है।

Advertisements

उन्होंने खिलाडिय़ों को अपील करते कहा कि इन खेलों दौरान एक दूसरे के साथ बढिय़ा तालमेल बनाए। 20 सितंबर तक चलने वाली इन खेलों दौरान कबड्डी, खो-खो, जिमनास्टिक, रसाकसी, एथलैटिकस, फुटबाल आदि के मुकाबलों में 150 स्कूलों के 350 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है। खेलों की शुरुआत दौरान सभ्याचारक प्रोग्राम भी करवाया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अफसर (प्राईमरी)) सलविंदर सिंह के अलावा स्कूलों के इंचार्ज व बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here