धान के अवशेष को न जलाने का संदेश देने के लिए जागरुकता वैन रवाना

– जिलाधीश ने जागरुकता वैन को दी हरी झंडी
होशियारपुर, (द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट- अरविन्द शर्मा/ गुरजीत सोनू : जिलाधीश विपुल उज्जवल ने धान की पराली व अवशेष को न जलाने का संदेश घर-घर पहुंचाने के लिए एक जागरुकता वैन को हरी झंडी देकर रवाना किया है। यह वैन अलग-अलग गांवों में किसानों को जागरुक करेगी कि आग लगाने के साथ जहां पर्यावरण दूषित होता है वहीं जमीन की उपजाऊ शक्ति भी कम होती है। इस मौके अतिरिक्त जिलाधीश (ज) अनुपम कलेर, जिला माल अफसर अमनपाल सिंह, पर्यावरण इंजी. अशोक कुमार गर्ग, सहायक पर्यावरण इंजी. सुखवंत सिंह और खेतीबाड़ी अफसर गुरबख्श सिंह हाजिर थे। जिलाधीश विपुल उज्जवल ने कहा कि फसलों के अवशेष को आग लगाने के रुझान खिलाफ माननीय नैशनल ग्रीन ट्रिबियूनल काफी गंभीर है । उन्होंने बताया कि आग लगाने के साथ पर्यावरण दूषित होता है।

Advertisements

उन्होंने बताया कि इस रुझान को नकेल डालने के लिए सुपर स्टार मैनेजमैंट सिस्टम (सुपर एस.एम.एस) जैसे नई तकनीक का प्रयोग किया जा सकती है। उन्होंने बताया कि सुपर एस.एम.एस. के प्रयोग के बिना कंबाईनों द्वारा फसल की कटाई करने पर पूरी तरह के साथ पाबंदी भी लगाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि सुपर स्टारय मैनेजमैंट सिस्टम जिले में बाहरी फसल की कटाई करने आने वाली सभी कंबाईनों के लिए भी लाजमी होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here