आशा किरन स्कूल में प्रोस्थेटिस्ट और ऑर्थोटिस्ट का आंकलन और माप का कैम्प किया गया आयोजित

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जे.एस.एस. आशा किरन स्पैशल स्कूल एंड ट्रेनिंग इंस्टीचियूट में आशादीप वैल्फेयर सोसायटी और ऑल इण्डिया पिंगलवाड़ा चैरीटेबल सोसायटी अमृतसर के सहयोग से प्रोस्थेटिस्ट और ऑर्थोटिस्ट का आंकलन और माप का कैम्प आयोजित किया गया।  ऑल इण्डिया पिंगलवाड़ा चैरीटेबल सोसायटी से डॉ. अश्विनी कुमार ( प्रोस्थेटिस्ट और ऑर्थोटिस्ट), रमन कुमार (टैक्नीशियन), राहुल, लवप्रीत (स्टाफ प्रोस्थेटिक सैंटर), जे.एस.एस. आशा किरन स्पैशल स्कूल से डॉ. बंदना सिद्धू फिजि़ओथैरेपिस्ट के सहयोग से 30 स्पैशल बच्चों का आंकलन व मापन लिया गया। 

Advertisements

20 विद्यार्थी जे.एस.एस. आशा किरन स्पैशल स्कूल में से थे और 10 स्पैशल विद्यार्थी होशियारपुर जि़ला में से थे। डॉ. अश्विनी ने बताया कि 30 स्पैशल बच्चों के प्रोस्थेटिक और ऑर्थोटिस्ट का आंकलन व मापन किया गया। एक मांह पश्चात यह बनकर तैयार हो जायेंगे और इनका वितरण शिविर निशुल्क आयोजित किया जायेगा। 

इस अवसर पर जे.एस.एस. आशा किरन स्पैशल स्कूल व ट्रेनिंग इंस्टीचियूट के डी.एड विद्यार्थियों ने वलन्टियर्स के रूप में भूमिका निभाई। सभी बच्चों को रिफ्रैशमैंट वितरित की गई। आशादीप वैल्फेयर सोसायटी के प्रधान तरनजीत सिंह जी सी.ए., सचिव हरजभजन सिंह, कैशियर हरीश ठाकुर, राम आसरा ने ऑल इंडिया पिंगलवाड़ा चैरीटेबल सोसायटी अमृतसर से डॉ. अश्विनी कुमार व उनकी टीम व डॉ. बन्दना सिद्धू का धन्यवाद किया। इस अवसर पर कोर्स कोआर्डिनेटर बरिन्द्र कुमार, लैक्चरार  निरवैर कौर, प्रेम कुमार, प्रिंसीपल शैली शर्मा, स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित थे।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here