कुमार विश्वास तथा अलका लांबा रूपनगर थाने तलब

रूपनगर (द स्टैलर न्यूज़)। आम आदमी पार्टी के खिलाफ टिप्पणियों के मामले में पंजाब पुलिस बुधवार सुबह पहले मशहूर कवि कुमार विश्वास के गाजियाबाद स्थित घर पहुंची और उनके मैनेजर को नोटिस थमाया और बाद में अलका लांबा को भी नोटिस जारी कर 26 अप्रैल को पेश होने को कहा गया है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज किया है। रोपड़ के एसपी (डी) हरबीर अटवाल ने इसकी पुष्टि की।

Advertisements

कुमार विश्वास के खिलाफ पंजाब के रूपनगर जिले के थाना सदर में केस दर्ज किया गया है। उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 153, 153ए, 505, 505(2),116 आर/डब्लयू, 143, 147, 323, 341, 506 और 120बी और 125 रिप्रजेंटेशन ऑफ पीपुल्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। रोपड़ सदर थाने के इंस्पैक्टर सुमित मोर की अगुआई में पंजाब पुलिस ने कुमार के मैनेजर को नोटिस दिया गया। इसी एफआईआर में कांग्रेस नेता अलका लांबा को भी शामिल किया गया है। लांबा पर भी यही आरोप है कि उन्होंने अलग-अलग चैनलों में इंटरव्यू देकर केजरीवाल के खिलाफ भडक़ाऊ बयान दिए। आप पर अलगाववादी तत्वों के साथ संबंध के आरोप लगाए। जिससे पंजाब का माहौल खराब होने की आशंका है। लांबा के घर के बाहर भी नोटिस लगाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here