नगर कौंसल अध्यक्ष के विरोध में लोगों ने धरना देकर किया विरोध प्रदर्शन

हरियाना (द स्टैलर न्यूज़): कस्बा हरियाना में नगर कौंसल दफ्तर के समक्ष नगर कौंसल अध्यक्ष के विरोध में नारेबाजी करते हुए कुछ लोगों द्वारा होशियारपुर दसूहा मुख्य सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया व धरना देने हेतु सड़क पर जाम लगाने हेतु जब वह सड़क पर पहुचे व नारेबाजी करने लगे तो इसकी सूचना मिलते ही एसएचओ हरियाना इंस्पेक्टर गुरिन्दरजीत सिंह ने तुरन्त मौके पर पहुंच कर प्रदर्शनकारियों की समस्या सुनी व उनकी बुधवार सुबह 11 बजे नगर कौंसल हरियाना के अधिकारियों के साथ मीटिंग करने व समस्या का हल निकालने का भरोसा दिलाया व रोड़ को क्लीयर करवाया गया। प्रदर्शनकारियों में मुख्य संदीप कुमार काका ने नगर कौंसल अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह गत 3 वर्षों से नगर कौंसल में बतौर ट्यूबवेल ऑपरेटर कार्यरत है परन्तु अब उससे यह कह कर ट्यूबवेल की चाबी वापस ले ली गई है कि उसकी किसी अन्य काम में ट्रांसफर कर दी गई है,

Advertisements

इतना ही नहीं उसे 3 महीनों से वेतन भी नहीं दिया जा रहा है, उसने यह भी आरोप लगाया कि नगर कौंसल हरियाना में नियमों के खिलाफ सब फैसले लिए जा रहे हैं जिससे यहां काम करने वालों के साथ पक्षपात हो रहा है जिसे किसी भी कीमत में सहन नहीं किया जाएगा,संदीप कुमार व उसके सहयोगियों ने चेतावनी भी दी कि यदि कल 11 बजे रखी गई मीटिंग में नगर कौंसल के अधिकारियों द्वारा उन्हें आ रही समस्याओं का सही समाधान न किया गया तो वह नगर कौंसल के समक्ष सड़क जाम करके धरना देंगे जिसके लिए नगर कौंसल अधिकारी ही जिम्मेदार होंगे। इस मौके पर राकेश कुमार, सिकंदर,रोहित,राकेश कुमार,अश्विनी कुमार व कन्हैया सहित भारी गिनती में नोजवानों ने रोष व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here