जिला रोजगार ब्यूरो की ओर से डीएवी कालेज आफ एजुकेशन में कैरियर व जॉब काउंसलिंग सत्र आयोजित

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो होशियारपुर की ओर से डी.ए.वी. कालेज आफ एजुकेशन में बी.एड व एम.एड के विद्यार्थियों के लिए कैरियर व जॉब काउंसलिंग सत्र आयोजित किया गया। जिस दौरान जिला रोजगार ब्यूरो के प्लेसमेंट अधिकारी श्री मंगेश सूद व कैरियर काउंसलर श्री आदित्य राणा की ओर से कालेज के विद्यार्थियों को शानदार कैरियर काउंसलिंग सैशन दिया गया, जिसमें कालेज के समूह स्टाफ व करीब 250 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जानकारी देते हुए कालेज की प्रिंसिपल श्रीमती विधि भल्ला ने बताया कि जिला रोजगार ब्यूरो की टीम ने बहुत अच्छे तरीके से सभी विद्यार्थियों को बताया कि वे बी.एड व एम.एड पास करने के बाद रोजगार प्राप्त करने के लिए कौन- कौन से मुश्किलें आएंगी और उन्हें कैसे दूर किया जा सकता है। उन्होंने सरकारी स्कूलो व प्राईवेट स्कूलों की नौकरियों के बारे में बताया, इन नौकरियों के लिए जरुरी योग्यता के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कौन से कारण प्रार्थी प्राइवेट स्कूलों में नौकरी संबंधी इंटरव्यू में रिजेक्ट हो जाते हैं व इन कारणों को दूर कर किस तरह विद्यार्थी इंटरव्यू में पास हो सकते है।

Advertisements

                                                 
इस दौरान उन्होंने प्रार्थियों को इंटरव्यू संबंधी एक महत्वपूर्ण डैमो वीडियो भी दिखाई, जिसके माध्यम से इंटरव्यू में पूछे जाने वाले 10 बहुत ही अच्छे स्तर के पूछे जाने वाले प्रश्न दिखाए व उन प्रश्नों के  उचित जवाब भी दिखाए ताकि प्रार्थियों को भविष्य में नौकरी हासिल करने में किसी किस्म की मुश्किल न आए। इसके बाद रोजगार ब्यूरो के अधिकारियों ने बताया कि रोजगार कार्यालय की मोबाइल एप डी.बी.ई.ई. आनलाइन के माध्यम से घर बैठे ही प्राईवेट नौकरियों की भर्ती व सरकारी नौकरियों की जानकारी ले सकते हैं।  इस लिए हर नौजवान रोजगार हासिल करने के लिए अपने मोबाइल के गुगल स्टोर में जाकर डी.बी.ई.ई. आनलाइन रोजगार मोबाइल एप को डाउनलोड करें व भविष्य में आने वाली नौकरियों की जानकारी हासिल कर रोजगार प्राप्त करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here