हड़ताल के चौथे दिन सफाई कर्मचारियों को निगम कमिश्नर करनेश शर्मा ने दिया आश्वासन, मांगों को ठहराया जायज

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सफाई कर्मचारियों की हड़ताल चौथे दिन में प्रवेश कर गई, जिसकी प्रधानगी प्रधान करनजोत आदिया ने की। इस अवसर पर आई.ए.एस. करनेश शर्मा, कमिश्नर नगर निगम होशियारपुर, जालंधर से विशेष तौर पर पधारे तथा सफाई कर्मचारियों की मांगों को पहल के आधार पर हल करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि यूनियन की मांग बिल्कुल जायज़ है, 15-18 साल से लगातार काम कर रहे सफाई कर्मचारी या सीवरमैन को काम से नहीं निकाला जाएगा। जो 45 से 50 कर्मचारियों को कोटे के हिसाब से नौकरी से बाहर रखा गया था उन सभी कर्मचारियों को इनसोर्स बिना किसी शर्त के किया जाएगा। इस के साथ ही उन्होने यह भी बताया कि निगम की हद बढऩे के कारण वीटें भी बढ़ गई हैं, इस लिए शहर में 150 वीट वाईस 150 और सफाई सेवकों की पोस्टें प्रमाणित करवाई जाएंगी ताकि और भी सफाई सेवकों की भर्ती की जा सके तथा कोटे की मार भी ना पड़े। किसी भी मुलाजिम के साथ प्रशासन द्वारा धक्का नहीं किया जाएगा। जल्द से जल्द हाउस की मीटिंग बुला कर मता पास किया जाएगा तथा स्थानक सरकार से प्रवाणगी दिलवाने का भी जिम्मा लिया। परन्तु सफाई सेवकों द्वारा सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया कि जब तक लिखती रुप में हमें इनसोर्स के ऑर्डर नहीं मिलते तब तक हड़ताल जारी रहेगी।

Advertisements

इस अवसर पर मेयर नगर निगम ने भी कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि किसी भी मुलाजिम का हक नहीं मारा जाएगा तथा हाउस तुरंत इनकी मांगें मानने को तैयार है तथा जल्दी ही अमलीजामे की कारवाई की जाएगी। इस अवसर पर सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण सैनी, डिप्टी मेयर रणजीत चौधरी, फाईनैंस कमेटी के चेयरमैन बलविंद्र बिंदी, सुपरवाईजऱ यूनियन के प्रधान रविंद्र कुमार काका, जय गोपाल, रजिंद्र कुमार, हरबिलास, बिक्रमजीत बंटी, वाईस प्रधान सोमनाथ आदिया, वाईस प्रधान, सीनियर वाईस प्रधान बलराम भट्टी, सीनियर नेता राकेश कुमार, जोगिंद्र पाल आदिया, देव कुमार, आशु, कैलाश, बीना, रानी, अनीता, रिचा तथा समूह सफाई सेवक उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here