सफाई कर्मचारियों की हड़ताल 9वें दिन भी बरकरार

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सफाई कर्मचारियों की हड़ताल 9वें दिन भी बरकरार रही तथा आज के इक्ट्ठ की प्रधानगी युनियन के उप-प्रधान विक्रमजीत बंटी द्वारा की गई तथा मुलाज़मों द्वारा नगर निगम प्रशासन के विरूद्ध बड़े ज़ोरदार ढंग से नारेबाज़ी की गई। इस अवसर पर वक्ताओं ने बोलते हुये प्रशासन को अपील की कि सफाई कर्मचारियों तथा सीवरमैनों के साथ जो धक्काहो रहा है, वो बिल्कुल भी बर्दाशत नही किया जायेगा। यह धक्का इनके साथ पिछले 10 सालों से हो रहा है। समय-समय की सरकारों तथा समय-समय के हाउस इनको इनका हक दिलवाने में नाकाम रहे हैं। बीती सरकार की ओर से सफाई सेवकों तथा सीवरेजमैन को आऊटसोर्स तथा इनसोर्स करने का फैसला लिया गया था। पर आज इस फैसले को लिए 1 साल के लगभग हो गया प्रशासन तथा हाऊस इस फैसले को लागू करवाने मंे बहुत ही धीमी चाल के साथ काम कर रहे हैं। जिससे मजबूर हो कर सफाई कर्मचारियो  की ओर से काम बन्द करके अपने हकों की आवाज़ को बुलन्द किया गया। जब थी कर्मचारी अपना इक्ट्ठ करके प्रशासन तथा हाऊस के आगे अपनी बात रखते हैं तो झूठे आश्वासन देकर इनको काम बंद करने करने से रोक दिया जाता है तथा उच्च अधिकारियों की ओर से झूठे वायदे किये जाते हैं कि जल्द ही आपको आपका हक दे दिया जायेगा तथा इससे पहले कि मुलाज़मों को हक मिलें उससे पहले ही उच्च अधिकारी (कमिशनर)की बदली हो जाती है।

Advertisements

हैरानी की बात है कि होशियारपुर नगर निगम में 1 साल के अन्दर 5 कमिशनरों की बदली की जा चुकी है। जिस कारण शहर का विकास तथा मुलाज़मों के हक बलि की भेंट चढ़ जाते हैं। जब तक यह ब्यान लिखा गया तब तक मौजूदा कमिशनर की बदली हो चुकी थी। आज बाद दुपहिर हाऊस तथा प्रशासन की ओर से युनियन ने नुमांइदों को साथ लेकर हड़ताल के सम्बन्ध में मीटिंग की । इस मीटिंग में पंजाब जनरल सचिव कुलवंत सिंह सैनी ने किसी निजी कारण करके पहुंच नही सके तथा युनियन के प्रधान करनजोत आदिया द्वारा मीटिंग को स्थगित  करके 05-05-2022 बाद दुपैहिर रखने का फैसला लिया गया तथा इस अवसर पर प्रधान करनजोत आदिया की ओर से कहा गया कि मुलाज़मों के हक दिलाने के लिए अगर संघर्ष करने के लिए सड़कों पर उतरना पड़े तो पीछे नहीं हटेंगे। इस संघर्ष के प्रति जो भी जि़म्मेदारी होगी प्रशासन तथा नगर निगम हाऊस की होगी। इस अवसर पर सुपरवाईज़र युनियन के प्रधान रविन्द्र काका, जै गोपाल, राजिन्द्र कुमार जिन्दरी, हर बिलास, बलराम भट्टी, राकेश कुमार भगत नगर, जै गोपाल, राजिन्द्र कुमार, बिमल कुमार, सुरिन्द्र पाल बाबा, सन्नी बलवीर कलौनी, प्रिंस बलबीर कलौनी, आशा, रानी, वीना रानी, राज रानी, सत्या देवी, विजय लक्ष्मी, मंजू, रिचा, शिल्पा, कमलेश हंस तथा समूह युनियन मैंबर उपस्थित थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here