सैन्य सम्मान के साथ दी गई सूबेदार हरदीप सिंह को अंतिम विदायगी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। अरुणाचल प्रदेश में एल.ए.सी के साथ देश की सेवा करते हुए शहीद हुए होशियारपुर के गांव बरांडा के सूबेदार हरदीप सिंह को आज सैन्य सम्मान के साथ उनके गांव में ही अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान मुख्य मंत्री पंजाब की ओर से राजस्व, पुर्नवास व आपदा प्रबंधन, जल संसाधन और जल आपूर्ति और सैनीटेशन मंत्री पंजाब ब्रम शंकर जिंपा ने शहीद को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान विधायक उड़मुड़ जसवीर सिंह राजा, विधायक दसूहा कर्मवीर सिंह घुम्मण के अलावा अन्य गणमान्यों ने शहीद को श्रद्धांजलि दी।

Advertisements


कैबिनेट मंत्री जिंपा ने शहीद के परिवार के साथ संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि पंजाब सरकार परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और कभी भी परिवार को किसी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सूबेदार हरदीप सिंह एक बहादुर योद्धा थे और उनके महान बलिदान के प्रति देश सदा उनका ऋणी रहेगा। उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री पंजाब की ओर से शहीद सूबेदार हरदीप सिंह के परिवार को एक करोड़ रुपए की एक्स-ग्रेशिया ग्रांट व एक सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है। इस दौरान सैन्य, सिविल व पुलिस अधिकारियों व विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्यों ने भी उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। गौरतलब है कि सूबेदार हरदीप सिंह 15 पंजाब रैजीमेंट अरुणाचल प्रदेश में तैनात थे, जो कि 6 मई को ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए थे।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here