कारोबारी लाइसेंस के नोटिस जारी करके बदलाव की सरकार ने गरीबों के जख्मों पर छिडक़ा नमक:भाजपा नेता

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। भाजपा नेताओं पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद,जिला उपाध्यक्ष व पूर्व पार्षद सुरेश भाटिया बिट्टू, जिला सचिव अश्वनी गैंद द्वारा जारी प्रैस नोट में आज नगर निगम द्वारा वेबसाहिक लाइसेंस नगर निगम अधिनियम की धारा 343 के अंतर्गत लाइसेंस लेने के लिए जो शहर में नोटिस बाटने शुरू किया गए हैं। उसका विरोध शहर वासियों द्वारा किया जा रहा है। भाजपा नेताओं ने कहा कि नगर निगम अधिनियम 1976 में बना परन्तु अभी तक ऐसा कोई नोटिस नहीं दिया गया । पंजाब को ना तो नगर निगम द्वारा किसी भी टैक्स में राहत दी गई है तथा ना ही सरकार द्वारा कोई सहायता दी गई ।ऊपर से महंगाई की मार झेल रहे लोगों के लिए निगम द्वारा जारी किए गए नोटिस जले पर नमक के समान लोगों के दिलों को चीर रहे हैं।

Advertisements

लोगों ने बड़े चाओं से बदलाव के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार बनाई थी परंतु उन्हें यह नहीं मालूम था कि उनके द्वारा लाया जा रहा बदलाव उनके लिए उनके भले के लिए नहीं अपितु उन्हीं को परेशानी में डालने वाला होगा। अब लोग पछता रहे हैं कि वह जाए तो जाए कहां। पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद ने कहा कि सरकार बेहूदा फैसले करने से बाज आए और नगर निगम को लोगों को लोगविरोधी नोटिस जारी करने से रोके अन्यथा परिणाम बुरे निकलेंगे, क्योंकि दिन प्रति दिन जारी किए जा रहे लोग विरोधी परिणामों से लोग तंग आ गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here