एनआरआई मलकीत सिंह ने पूर्व पार्षद सुदर्शन धीर को किया सम्मानित

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। हलका चब्बेवाल के गांव छोटी लहली (राजनी माता) निवासी एनआरआई मलकीत सिंह जोकि इन दिनों अपने गांव में आए हुए हैं ने गांव की सडक़ बनवाने हेतु पूर्व पार्षद एवं कांग्रेसी नेता सुदर्शन धीर को सम्मानित किया। इस मौके पर मलकीत सिंह ने बताया कि काफी समय पूर्व उन्होंने गांव बस्सी कलां से छोटी लहली की सडक़ बनवाने हेतु धीर से अनुरोध किया था और उन्होंने तत्कालीन सांसद धर्मपाल सभ्रवाल के माध्यम से गांव की सडक़ बनवाने हेतु 28 लाख रुपये मंजूर करवाए थे। इसके बाद सडक़ बनने से लोगों को काफी सुविधा मिली।

Advertisements

उन्होंने कहा कि वह काफी समय बाद अपने गांव लौटे हैं और इसलिए उन्होंने धीर से भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया है। इस अवसर पर श्री धीर ने एनआरआई मलकीत सिंह का धन्यवाद करते हुए बताया कि चब्बेवाल हलका उनका अपना हलका है। क्योंकि, उनका अपना गांव बस्सी कलां है और इसके चलते हलके से विशेष लगाव रखते हैं। इसलिए हलके के विकास के लिए उनसे जो भी बन पड़ता है वे करते हैं। उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां पूर्व सांसद धर्मपाल सभ्रवाल ने हलके के कई गांवों को सडक़ें दीं वहीं मौजूदा विधायक डा. राज कुमार द्वारा हलका चब्बेवाल के विकास में नई इबारत लिखी है। जिसका चलते डा. राज आज हर दिल अजीज हैं और रहेंगे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here