साइबर क्राइम के प्रति हम सभी का जागरुक होना जरुरी: मुकेश डोगरा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। डोगरा पैरामैडीकल गुरुकुल में चेयरमैन आर. डोगरा व महासचिव स्वतंत्र कौर के निर्देशों पर विद्यार्थियों को साइबर क्राइम के प्रति जागरुक किया गया। गुरुकुल के एमडी मुकेश डोगरा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों को साइबर क्राइम से जुड़े तथ्यों एवं सावधानियों से अवगत करवाया गया। उन्होंने बताया कि जिस तेजी से इनटरनेस पर दुनिया का फोकस बढ़ रहा है उसी प्रकार इससे जुड़े क्राइम में भी बेतहाशा बृद्धि हो रही है।

Advertisements

लेकिन साइबर क्राइम से जुड़े तथ्यों के प्रति हम जागरुक हैं तो हम इससे बच सकते हैं और दूसरों को भी जागरुक करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि वाट्सऐप, फेसबुक एवं अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म के साथ-साथ नेट बैंकिंग के क्षेत्र में साइबर क्राइम बढऩे की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं तथा अगर किसी के साथ भी साइबर क्राइम से जुड़ी कोई घटना पेश आती है तो इस संबंधी तुरंत पुलिस विभाग को सूचना दें। इस मौके पर विद्यार्थियों के अलावा स्टाफ सदस्य अमनप्रीत कौर, परविंदर कौर, सुखविंदर सिंह, किरन और सेवा सिंह आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here