पंजाब सरकार ने वीआईपी तथा राजनेताओं की सुरक्षा में कटौती करके सराहनीय काम किया: जावेद खान 

होशियारपुर, (द स्टैलर न्यूज़)। राजनीतिक समाज सेवक जावेद खान ने एक प्रैस नोट जारी करते हुये कहा कि पंजाब सरकार ने वी.आई.पी. तथा राजनेताओं की सुरक्षा में जो कटौती की है उसकी वे सराहना करते हैं क्योंकि यह सही दिशा में उठाया गया कदम है। ज्यादातर लोगों ने सिक्योरिटी (बॉडीगार्ड) स्टेटस सिम्बल के लिए ले रखी थी जबकि उनको इसकी कोई खास ज़रूरत नही थी। जो इतने मुलाज़म वी.आई.पी. तथा राजनेताओं की सुरक्षा में लगे हुये थे अब वे राज्य में कानून और व्यवस्था बनाये रखने में अपना योगदान दे सकेंगे क्योंकि पंजाब में क्राईम बहुत बढ़ चुका था तथा पुलिस मुलाज़म की गिनती  बहुत कम थी।

Advertisements

जो मुलाज़म थे वो वी.आई.पी. तथा राजनेताओं की सुरक्षा में  लगे हुये थे।  इनकी सुरक्षा घटाने से आम जनता को सुरक्षा प्रदान करने में आसानी  होगी, जिससे पंजाब में आने वाले दिनों में क्राईम की घटनायें कम होगी। इस अवसर पर जावेद खान ने पंजाब सरकार से मांग की कि मुलाज़मों की कमी को देखते हुये पंजाब पुलिस में जल्दी से जल्दी भर्ती की जाये ताकि राज्य में कानून का राज बरकरार रह सके।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here