कोरोना से बचाव संबंधी प्रचार के लिए चलाई जागरूकता गाड़ी: डा. अजय बग्गा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। रामनवमी के पावन मौके पर आम लोगों को कोविड-19 महामारी दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के तरीकों के बारे में जागरूक करने के लिए जागरूकता गाड़ी राम भवन चांद नगर से रवाना की गई। जागरूकता गाड़ी को कनव कपूर ने हरी झंडी देकर रवाना किया। कनव कपूर के पिता कोरोना वैरियर अश्विनी कपूर का कोविड-19 के कारण निधन हो गया था। इस मौके पर समाजिक गतिविधियों में अहम भूमिका अदा करने वाले डा. अजय बग्गा, राम चरित मानस प्रचार मंडल के प्रधान हरीश सैनी भी मौजूद थे। कोरोना बचाव के तरीके फलैक्स बैनरों पर लिखकर जागरूकता गाड़ी पर लगाए गए हैं और स्पीकर के माध्यम से डा. अजय बग्गा ने खुद अपनी आवाज से लोगों को अपील की है कि मास्क और दो गज की दूरी बहुत जरुरी।

Advertisements

इसके साथ-साथ मास्क को सही ढंग के साथ प्रयोग करने की सलाह देते हुए कह रहे है। मास्क से नाक व मुंह को जरुर ढंका जाए। घर में पानी/साबुन के साथ हाथों को नियमित रूप से धोया जाए। वैक्सीन का जिक्र करते हुए डा. बग्गा ने कहा कि कोरोना के खिलाफ वैक्सीन सुरक्षित है और सरकारी दिशा निर्देशानुसार वैक्सीन जरुर लगवाए। आडियो में कविता द्वारा गीत के माध्यम से कहा है कि बेवजह घर से निकलने की जरुरत क्या है, मौत से आंख मिलाने की जरुरत क्या है, सभी को मालूम है बाहर की हवा है कातिल यूँ ही कातिल से उलझने की जरुरत क्या है। आडियो में ईश्वर से प्रार्थना की गई है कि “हे परम पिता परमात्मा कर सभी दुखों का खात्मा, हर तरफ सुख की आस करां, हाथ जोडक़र मैं अरदास करां” आखिर में डा. बग्गा ने एक कल्याण मंत्र का जिक्र करते है कि पूरे इलाका निवासी सुखी रहें, सभी रोज मुक्त रहें, सभी का जीवन मंगलमयी बने और कोई भी दुख का भागी न बने।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here