सिद्धू मूसेवाला की मौत ने पंजाब की कानून व्यवस्था की खोली पोल: कर्मवीर बाली

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सिद्धू मूसेवाला की मौत ने पंजाब की कानून व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। समजा विरोधी तत्व जब चाहें जहां चाहें वारदात को अंजाम दे सकते हैं, पंजाब का खुफिया तंत्र फेल हो कर रह गया है। इस बात का प्रगटावा जिला संघर्ष कमेटी की मीटिंग में जिला अध्यक्ष कर्मवीर बाली ने किया। उन्होने कहा कि समाज विरोधी तत्व ए.के. 47 जैसे धातक हथियारों से हमला कर रहे हैं जो सिर्फ पुलिस के पास हाती है। उन्होने गाड़ी को ओवरटेक करके सिद्धू मूसेवाले पर अन्धाधुन्ध फायर किए और गाड़ी में ही उसे मौत के घाट उतार दिया और उसके साथी भी गम्भीर रुप से घायल हो गये।

Advertisements

अपराधी शरेआम वारदात को अंजाम देकर चले गये, ऐसा लगता है कि पंजाब में सरकार नाम की कोई चीज़ ही नहीं है। समाज विरोघी तत्व जेलों में अपनी जि़ंदगी बादशाहों की तरह गुजार रहे हैं और भ्रष्ट तंत्र मोबाईल से लेकर हर प्रकार से उनकी मदद कर रहा है। जेलों को वे रैस्ट हाऊस समझ कर दिन गुजार रहे हैं। रंगदारी की मांग पूरी न करने पर लोगों को मौत के घाट उतारना आप बात हो गई है, जिसके कारण रंगला पंजाब गंदला पंजाब बन कर रह गया है। कर्मवीर बाली ने कहा कि पंजाब के हालात विस्फोटक बनते जा रहे हैं, इस पर अंकुश लगाना समय की मांग है। पंजाब में दहशत फैलाने के प्रयास हो रहे हैं जिसे अविलम्ब रोका जाना चाहिए। पंजाब में योगी राज की जरुरत है। इस अवसर पर महासचिव नरिन्द्र सिंह, गुड्डू सिंह, निर्मल सिंह, उत्तम सिंह, विद्याभूषण, रमेश कुमार आदि उपस्थित थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here