हनुमान जी के स्वरुप निकालने वाले डी.जे. पर न बजाएं फिल्मी धुनों वाले भजऩ और गीत

lucky-appeal-dont-play-filmy-bhajan-song-DJ

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। महाबली महावीर सेवा समिति के प्रधान कुलविंदर सिंह लक्की ने एक प्रैस विज्ञप्ति में बताया कि जो भी संस्थाएं दशहरा पर्व के उपलक्ष्य में श्री हनुमान जी के स्वरुप निकालने जा रही हैं उनसे निवेदन है कि वे डी.जे. पर फिल्मी धुनों पर बने भजऩ एवं गीत न बजाएं तथा मर्यादा का पूरा पालन करें।

Advertisements

लक्की ने कहा कि अकसर देखा गया है कि श्री हनुमान जी के स्वरुप के साथ चल रहे युवक जहां हुल्लड़बाजी करते हैं वहीं फिल्मी धुनों पर बजने वाले भजऩों व धार्मिक गीतों से मर्यादा भंग होती है, जिससे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं। इसलिए हम सभी का फर्ज बनता है कि हम इस दौरान सभी मर्यादाओं का पालन करें। लक्की ने शहर की प्रमुख संस्थाओं व प्रशासन से अपील की कि वे मर्यादा के विपरीत जाने वालों के साथ बैठक करके उन्हें समझाएं ताकि शहर का माहौल शांतमयी बना रहे तथा लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत न हों।

इस अवसर पर अरुण मदान, पुनीत ठाकुर, अमित ठाकुर, पवित्र जैन, अर्चित वालिया, रणजीत राणा, तरुण कौशल, वरदाये सोढी, अरुज वालिया, हरप्रीत सिंह, अयूश चुग, नीरज मल्ल, धीरज शर्मा आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here