अखिल भारतीय कराटे प्रतियोगिता में जगमोहनस इंस्टिट्यूट के खिलाड़ियों का सराहनीय प्रदर्शन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जगमोहनस इंस्टिट्यूट ऑफ ट्रेडिशनल कराटे के  प्रतिभावान कराटेकाज (कराटे खिलाड़ी ) ने अपनी पहली ही प्रतियोगिता में भाग लेते हुए सराहनीय प्रदर्शन करके तीन रजत और तीन कांस्य पदक जीतकर जिला होशियारपुर और पंजाब का नाम गौरवान्वित किया। स्पोर्ट्स कराटे की राष्ट्रीय कराटे फेडरेशन कराटे ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया द्वारा पंजाब के सीनियर मोस्ट सर्टिफाइड कोच और अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कराटे प्रशिक्षक   सेनसाई जगमोहन विज, फिफ्थ डिग्री ब्लैक बेल्ट (यू.एस.ए) से कराटे की ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे इन खिलाड़ियों ने लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में आई. एस.के.एफ के चीफ इंस्ट्रक्टर सेंसेई शिव पांचाल और आयोजन समिति के अध्यक्ष सेंसाई अशोक कुमार के नेतृत्व और मार्गदर्शन में आयोजित 22वी आई एस के एफ ऑल इंडिया ओकाजाकी कप कराटे प्रतियोगिता में टीम जे.आई.टी.के पंजाब का प्रतिनिधित्व करते हुए कराटेका आयुष भार्गव, धैर्य कालिया और धैर्य मेहता ने कुमिते और  काता सपर्धा के अलग-अलग वर्गों में तमिलनाडु ,आसाम ,कर्नाटका और बिहार के खिलाड़ियों पर जीत दर्ज़ कर फाइनल में पहुंचे और रजत पदक जीतने का गौरव प्राप्त किया जबकि टीम में शामिल कराटेका 

Advertisements

अदबप्रीत सिंह और आरुष शर्मा ने काता जबकि आदित्य बख्शी ने कुमिते मुकाबलों में कांस्य पदक जीता । टीम में शामिल कराटेका मनीषा, हेमनजीत, श्रद्धा मेहता , और करन का  प्रदर्शन भी प्रशंसनीय रहा। कराटे कोच  सेनसाई  जगमोहन विज के नेतृत्व में जगमोहनस इंस्टिट्यूट ऑफ ट्रेडिशनल कराटे के होंबू डोजो (कराटे हब)  में  इन विजेता कराटे खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए सम्मान समारोह का आयोजित किया गया ।इस समय इस सम्मान समारोह मे  सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर लखबीर सिंह  मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए जबकि श्री नरेश बैंस , डिप्टी जनरल मैनेजर ( रिटायर्ड) पंजाब मंडी बोर्ड ने समारोह की अध्यक्षता की। इस अवसर पर एडवोकेट  विनय भाखड़ीऔर जगमोहन्स इंस्टीट्यूट की वाइस चेयरपर्सन नीती जगमोहन विज इस अवसर पर विषेष रूप से उपस्थित रहे। अपने संबोधन में डॉ . लखवीर सिंह और नरेश बैंस ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और उम्मीद जताई आगामी प्रतियोगिताओं में भी वह अपने प्रदर्शन को और बेहतर करेंगे और स्वर्ण पदक जीतकर अपने अभिभावकों और जिला होशियारपुर का नाम राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित करेंगे । सेनसाई जगमोहन विज ने बताया कि कराटेकाजके इस प्रदर्शन में टीम के सीनियर सेंपेई आरती कुमारी, ओम सिल्ली, आदित्य बख्शी, दीपिका और दिव्यांशी जोशी का भी सराहनीय योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here