साढ़े चार वर्ष सीएम का हमीरपुर से मोह खड़े कर रहा सवाल: जार

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रजनीश शर्मा। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर के अध्यक्ष राजेंद्र जार ने इस बात पर अपना रोष व्यक्त किया कि जिस प्रकार से प्रदेश के मुख्यमंत्री वह पूरी सरकार ने जिला हमीरपुर से अपनी सत्ता के साडे 4 वर्षों तक विकास व अन्य राजनीतिक विषयों में पूरी तरह नजरअंदाज किया है उस पर जिला भाजपा नेतृत्व की तरफ से सरकार के इस आचरण के प्रति कभी भी कोई भी प्रतिक्रिया का सामने ना आना उनके जनता के प्रति अपने सामाजिक व राजनीतिक और संवैधानिक दायित्व के साथ घोर कुठाराघात करने के बराबर है। यह कांग्रेस पार्टी ही है जो इस विषय को लेकर मुख्यमंत्री और उनकी सरकार को समय-समय पर घेरती रही है । अब पता नहीं एक दम से मुख्यमंत्री व भाजपाइयों का किस कारण हमीरपुर जिला से प्रेम उमड़ पड़ा है । शायद उन्हें चुनावों में अपनी पराजय का एहसास हो चुका है।

Advertisements

जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा की प्रदेश कार्यकारी समिति की बैठक हमीरपुर में आयोजित करने पर कांग्रेस पार्टी को क्यों कोई आपत्ति होगी। इसे वे भाजपा संगठन कि नहीं बल्कि जयराम सरकार द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम की संज्ञा ही देंगे । इसके साथ ही जिस तरह से बेलगाम होकर भाजपाई भारतीय कानून की धज्जियां उड़ा कर सरकारी संस्थानों वह इमारतों पर अपनी पार्टी के झंडे व पोस्टर बैनर बेरोक लगा रहे हैं वह अवश्य ही हर लिहाज से आपत्तिजनक है। सरकार होने का मतलब यह नहीं है कि आपके लिए फ्री फॉर ऑल है। कानून का रक्षक जिला प्रशासन भी इस मुद्दे पर मूकदर्शक बनकर भाजपाइयों की यह सभी गैर कानूनी कृतियों के लिए अपनी सहमति देता नजर आ रहा है । जिला कांग्रेस कम से कम प्रशासन से यह अपेक्षा करती है कि वह विपक्ष और जनता की आवाज सुनकर अपने दायित्व को ईमानदारी से निभाते हुए भाजपा को यह सब करने से रोके ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here