होशियारपुर की कांग्रेस तानाशाह मुक्त और अरोड़ा कांग्रेस का अंत: कर्मवीर बाली

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला संघर्ष कमेटी की बैठक जिला अध्यक्ष कर्मवीर बाली की अध्यक्षता में हुई। जिसमें पूर्व कैबिनेट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा का भाजपा में शामिल होने पर विचार-विमर्श किया गया। कर्मवीर बाली ने कहा कि होशियारपुर की कांग्रेस तानाशाह मुक्त हो गई है और अरोड़ा कांग्रेस का अंत हो गया है। अरोड़ा सोची समझी साजिश के अधीन अपनी आका अंबिका सोनी के इशारे पर बी.जे.पी. में शामिल हुए हैं ताकि उनके ऊपर लटक रही ई.डी. तलवार से बचा जा सके। यह मौका परस्त नेता हैं जो अपना काम निकालने में माहिर हैं। अगर सुंदर शाम अरोड़ा के बे.जे.पी. में आपने पर सबको हैरानी हो रही है और समय समय पर पूर्व मन्त्री तीक्ष्ण सूद तथ्यों सहित अरोड़ा के काले कारनामों को उजागर करते रहे हैं, फिर बी.जे.पी. पर भी इसे शामिल करने पर प्रश्न चिन्ह लग गया है। कर्मवीर बाली ने कहा कि ई.डी. जांच तो जारी रहनी चाहिए।

Advertisements

जिसमें पूर्व मुख्मन्त्री कैप्टन अमरिन्द्र सिंह पर भी प्रश्न चिन्ह लग गया है क्योंकि भ्रष्ट मन्त्रियों के काले कारनामों को सिवाये छिपाने के कैप्टन साहिब ने कुछ नही किया। उनके काले कारनामों की फाईलें ही दबाकर क्यों रखते रहे। इसकी भी निष्पक्ष जांच होने चाहिए। जिन्होंने जनता के गाड़े खून पसीने की कमाई को खुर्द पुर्द किया है, उन पर बनती कारवाई ज़रूर होनी चाहिये। कर्मवीर बाली कहा कि अब बी.जे.पी. में सुन्दर शाम अरोड़ा तानाशाही दिखाने की सोची तो इसका डटकर विरोध किया जायेगा। इस अवसर पर चेयरमैन नवल किशोर कालिया, जनरल सैक्रेटरी नरिन्द्र सिंह, सैक्रेटरी नीरज शर्मा, बलविन्दर कुमार, उत्तम सिंह, रमेश कुमार आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here