प्रतिज्ञा संस्था व लोगों ने स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए सरकार से अपील करने हेतु जगह-जगह लगाए होर्डिंग व पोस्टर

तलवाड़ा (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: प्रवीण सोहल। तलवाड़ा के इलाके में बिना इलाज के हो रही मौतों तथा लोगों को सही इलाज ना मिलने के कारण इलाके के लोगों तथा प्रतिज्ञा-एक नई सोच संस्था के द्वारा पिछ्ले कुछ दिनों से तलवाड़ा तथा तलवाड़ा के साथ लगते गांवों में स्वास्थ्य सुविधाओं के सुधार के लिए एक नया अस्पताल बनवाने के लिए, सरकार और प्रशासन तक अपनी जरूरी मांग को पहुंचाने के लिए जगह-जगह होर्डिंग और पोस्टर लगाए। परंतु स्वास्थ सुविधाओं में सुधार के लिए कोई कार्यवाही करना तो दूर, उल्टा बीबीएमबी प्रशासन ने ये होर्डिन्ग हटवाने शुरु कर दिए हैं।

Advertisements

ये कार्यवाही सिर्फ अस्पताल और इलाज के लिए लगाए गए होर्डिन्ग पर की गई है जबकि इलाके में कई दूसरे प्रचार, विज्ञापन आदि के होर्डिन्ग अभी भी लगे हुए हैं। प्रतिज्ञा का प्रशासन से अनुरोध है कि वो अपने संसाधनों का उपयोग जनता की भलाई के लिए करें ना कि स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के लिए उठाई जा रही इलाके के लोगों की आवाज को बंद करने के लिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here