शहीद ऊधम सिंह पार्क के सामने गंदे पानी की समस्या से दुकानदार त्रस्त, शिकायत के बावजूद नहीं हुआ हल

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। एक तरफ स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर पानी जमा होने वाले संभावित स्थानों की चैकिंग करके लारवा पैदा होने की संभावनाओं को खत्म कर रहे हैं तथा लोगों के चालान भी काटे जा रहे हैं। तो दूसरी तरफ नगर निगम द्वारा भी लोगों को बरसात के मद्देनजऱ साफ सफाई रखने का संदेश दिया जा रहा है। लेकिन पिछले लंबे समय से गंदे पानी की समस्या से माडल टाउन इलाके में शहीद ऊधम सिंह पार्क के सामने गंदे पानी की समस्या से त्रस्त दुकानदारों की पुकार किसी के कानों तक नहीं पहुंच रही। जिसके चलते वे तो समस्या से गुजर ही रहे हैं वहीं राहगीरों के लिए भी यह समस्या किसी दुविधा से कम नहीं। इतना ही नहीं जहां पर यह समस्या है उसके समीप खाद्य पदार्थों की कई दुकानें एवं रेहडिय़ां हैं तथा ऐसे में आप समझ सकते हैं कि लोग कितने खतरे में हैं।

Advertisements

आसपास के दुकानदारों एवं अन्य लोगों विक्रम सैनी, सरबजीत सिंह, अमनदीप सिंह, राकेश कुमार भाटिया, सुखदेव सिंह, दिनेश डडवाल, विनोद खन्ना, अविनाश कुमार, काका बागपुरी आदि ने बताया कि वे लंबे समय से इस समस्या से जूझ रहे हैं। लेकिन शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही। उन्होंने बताया कि जिस स्थान पर यह समस्या है उसके समीप ही नगर निगम के अधिकारियों के आवास हैं। लेकिन शायद वे भी इस समस्या को देखना जरुरी नहीं समझ रहे। अगर वे शहर की समस्याओं को लेकर गंभीर होते तो शायद उनकी यह समस्या अब तक हल हो चुकी होती। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले सत्तधारी पार्टी के नेता शहर की हर समस्या को दूर करने के दावे करते थे, लेकिन चुनाव जीतने के इतने दिन बाद भी शहर में कोई सुधार नजऱ नहीं आ रहा। जिससे साफ हो चुका है कि सभी नेता एक जैसे ही होते हैं तथा उन्हें सिर्फ वोट से मतलब होता है, जनता की समस्या से उन्हें कोई लेना देना नहीं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर एक दिन में गंदे पानी की समस्या से निजात न दिलाई गई तो उन्हें मजबूरत धरना लगाने जैसा सख्त कदम उठाने का विवश होना पड़ेगा। क्योंकि बरसात के दिन हैं और जरा सी बारिश से हालात और भी बदतर हो जाते हैं। जिससे कई प्रकार की संक्रमित बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here