होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। जैम्स कैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल होशियारपुर में अध्यापकों के लिए चार दिवसीय शिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें जानी मानी शिक्षाविद डा. राझा सिंह ने प्राइमरी, सीनियर सैकेंडरी विभागों के अध्यापकों के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन कर अध्यापकों को नैशनल एजुकेशन पालिसी 2020 की जानकारी देते हुए उसे सुचारु रूप से लागू करने के टिप्स दिए। डा. राधा ने बाल केंद्रित पाठ्यक्रम तथा प्रभावशाली प्रशन पत्र बनाने का प्रशिक्षण दिया ताकि हर स्तर पर छात्रों का कौशल विकास एवं सही मूल्यांकन किया जा सके। खेल विभाग के अध्यापकों तथा एडमिन विभाग ने जुड़े कर्मचारियों के लिए भी अलग से प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। वासल एजुकेशन सोसायटी की एजुकेशन आफिसर माधवी जमवाल ने प्रि-प्राइमरी विभाग के बच्चों को उनकी उम्र अनुसार उनके कौशल तथा ज्ञान को बढ़ाने के लिए कारगर क्लासरुम मैनेजमैंट तथा पढ़ाने के रोचक तरीकों से अध्यापकों को अवगत करवाया।
प्रिंसीपल शरत कुमार सिंह ने बताया कि हमारा लक्ष्य इस स्कूल में सभी के लिए सकारात्मक वातावरण पैदा करना है। जिसके तहत बच्चों की प्रतिभा तथा कौशल को पहचान कर उनका सही मार्गदर्शन किया जा सके। शरत कुमार सिंह ने कहा कि अध्यापकों को प्रभावी योजनाओं के तहत शैक्षणिक रूप रेखा तैयार करने की ट्रेनिंग दी तथा छात्रों के शैक्षणिक रूझान को बढ़ावा देने हेतु गतिविधि आधारित शिक्षा देने के लिए गुर भी सिखाए। वासल एजुकेशन सोसायटी के प्रधान के.के. वासल, चेयरमैन संजीव वासल तथा सी.ई.ओ राघव वासल अनुसार शिक्षकों का शिक्षा क्षेत्र तथा नई प्रदयोगिकी में हो रही रिसर्च की जानकारी तथा तालमेल ही गुणवत्ता शिक्षा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है कार्यशाला में मौजूद 100 से अधिक अध्यापकों ने बहुत उत्साह से भाग लेते हुए कारगर नीतियों पर विचार विमर्श कर नई जानकारी हासिल कर आगामी दिनों के शिक्षण की रूपरेखा तैयार की।