ठाणा दरोगन में स्थापित होगा टोल प्लाजा, ग्रामीण विरोध में उतरे

टौणीदेवी / हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रजनीश शर्मा। विधानसभा क्षेत्र सुजानपुर के तहत टौणीदेवी क्षेत्र के किसान भूमि का राष्ट्रीय राजमार्ग-70 के लिए और अधिक अधिग्रहण करने पर बिफर गए हैं। उन्होंने आंदोलन की चेतावनी दी है। हमीरपुर से मंडी एनएच के तहत यहां ठाणा दरोगण में एनएचएआई का टोल प्लाजा लगना प्रस्तावित है, लेकिन अभी से ही इसका विरोध शुरू हो गया है। क्षेत्र के किसान एवं पूर्व सैनिक प्रकाश चंद सहित अन्यों ने बताया कि उनकी भूमि पहले ही अधिगृहित की जा चुकी है। अब टोल प्लाजा के लिए और भूमि का अधिग्रहण शुरू कर दिया गया है। जिस भूमि का चयन किया गया है वे सबसे अधिक उपजाऊ है। प्रकाश चंद ने बताया कि उनकी भूमि खेतीबाड़ी के लायक है। सारी भूमि को अब एनएच के लिए ले लिया गया है। उन्होंने प्रधानमंत्री, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री, मुख्यमंत्री, सांसद और विधायक के साथ अधिकारियों से भी इस संबंध में लिखित तौर पर गुहार लगाई है कि खेतीबाड़ी वाली भूमि का इतना अधिग्रहण न किया जाए। इसके साथ ही टौणीदेवी क्षेत्र के कई किसानों ने भी भूमि का अतिरिक्त अधिग्रहण करने का विरोध किया है। एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अमित चौबे ने कहा कि टोल प्लाजा के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है।

Advertisements

124 किलोमीटर में 450 भवन और 803 पेड़ों को  होगा नुकसान

सड़क परिवहन और उच्च मार्ग मंत्रालय भी इस कार्य में तेजी लाने के निर्देश दे चुका है। इसी वर्ष मार्च में एनएच के कार्य का टेंडर हो गया है । 265 किमी लंबे एनएच के अंतर्गत 141 किलोमीटर सड़क का निर्माण पूर्व में हो चुका है। जबकि हमीरपुर के ठाणा दरोगन से मंडी तक बनने वाले 124 किलोमीटर मार्ग के लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य भी लगभग पूरा हो गया  है। एनएचएआई ने अभी तक जो रिपोर्ट तैयार की है, उसके मुताबिक निर्माण कार्य के दौरान 450 भवन और 803 पेड़ों को नुकसान पहुंचेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here