एलायंस क्लब की तरफ से बाली अस्पताल में ’’बोन मिनरिल डैनसिटी’’ फ्री चैकअप कैंप 15 जून को

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। होशियारपुर एलायंस क्लब इंटरनैशनल डिस्ट्रिक-119 की हैल्थ कमेटी के चेयरमैन एैली डा. एम.जमील बाली की प्रधानगी में ’’बोन मिनरिल डैनसिटी’’ फ्री चैकअप कैंप की तैयारी के लिए एक बैठक की गई। जिसमें अन्यों के इलावा एलायंस क्लब होशियारपुर के प्रधान एैली विवेक साहनी, वी.डी.जी-एैली रमेश कुमार तथा नार्थ मल्टीपल के स्पोकस पर्सन एैली अशोक पूरी विशेष तौर पर हाजऱ हुए। ’’बोन मिनरिल डैनसिटी’’ फ्री चैकअप कैंप बीते साल की एलायन्स क्लब की ओर से बाली अस्पताल, माडल टाऊन में लगाया गया था। जिससे इलाके के लोगों को बहुत फायदा हुआ था। इस अवसर पर डा. बाली ने बताया कि फरी चैकअप कैम्प की सभी तैयारियों मुकम्मल कर ली गई हैं, जिसमें वैल्कम कमेटी के चेयरमैन ऐली रमेश कुमार होंगे। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि ’’बोन मिनरिल डैनसिटी’’ 30 साल से अधिक आयु की औरतों में ज्यादा होने की उम्मीद होती है। अगर मरीज़ को पहले पता लगे तो इस के घातक नतीजों से बचा जा सकता है।

Advertisements

उन्होंने यह भी बताया कि यह हाईटैक टैस्ट है जिसकों मरीज़ की हड्डियों पर लगाकर टैस्ट किया जा सकता है। इस अवसर पर एैली अशोक पूरी ने बताया कि हमारे रोज़ाना की खाने-पीने की आदतें खराब होने से तथा शारीरिक काम न करने हमारे हड्डियों का तंत्र कमज़ोर हो जाता है। हमें इस सम्बन्धी जहां अपने खान-पान तथा काम करने की आदतों को ठीक करना चाहिए वहीं ’’बोन मिनरिल डैनसिटी’’ टैस्ट करवाकर अपने शरीर के प्रति जागरूक रहनाा चाहिए। एलायंस क्लब इंटरनैशनल डिस्ट्रिक-119 के हैल्थ कमेटी के चेयरमैन डॉ.एम.जमील बाली का यह एक नया प्रयास है। जिससे समाज के लोगों को अधिक से अधिक फायदा लेना चाहिए। इस कैंप का उद्घाटन करने के लिए कैबिनेट मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा ने अपनी सहमति प्रगट की तथा यह कैंप 15 जून को सुबह 10 बजे से शुरू होकर पहुंचे सभी मरीजों के चैकअप करने तक चलता रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here