सरकारी कालेज ढोलवाहा के आस-पास जंगलों में लगी भीषण आग

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सरकारी कॉलेज ढोलवाहा के आस-पास लगी भीषण आग। इस संबंध में जानकारी देते हुए सरकारी कॉलेज ढोलवाहा की प्रो. रंजना गुप्ता ने बताया कि सुबह जब वह कॉलेज में आए, तो कुछ देर बाद बहुत से जानवर और पालतू पशु कॉलेज की तरफ दौड़ते नजर आए। जब उन्होंने आस-पास देखा तो काफी ज्यादा आग और धुआं दिख रहा था, जो कि पास के गांव चक्क लादियां की तरफ से आ रहा था। धीरे-धीरे उस आग ने सरकारी कॉलेज के आसपास जंगल के क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया, और जिस से बहुत सारी वन संपत्ति का नुकसान हो गया। उन्होंने तुरंत हल्का विधायक डॉ रवजोत जी को बताया और होशियारपुर प्रशासन की मुस्तैदी से बहुत जल्द फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां वहां भेजी गई। जो कि होशियारपुर, दसूहा व गढ़दीवाला की तरफ से आई और जिन्होंने बहुत मेहनत के बाद इस आग पर काबू पाया। इस आग पर काबू पाते पाते काफी पेड़ों का नुकसान हो गया, जो कि इसकी चपेट में आ गए थे। उन्होंने बताया कि सुबह जैसे उन्हें पता चला कि आसपास आग लगी है।

Advertisements

उन्होंने हलके के एमएलए साहिब के साथ साथ जंगलात विभाग को भी बताया और तुरंत ही सभी प्रशासनिक अधिकारी रेंज ऑफिसर ब्लॉक ऑफिसर फॉरेस्ट गार्ड और फायर ब्रिगेड के कर्मचारी वहां पहुंच गए और तुरंत ही कार्रवाई शुरू कर दी। इस मौके पर गांव के दोनों सरपंच साहिबा रजनी बाला और सुनीता देवी भी वहां मौके पर पहुंच गई। कॉलेज प्रशासन और विद्यार्थियों ने इसमें मदद की और काफी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन इस आग पर काबू पाते पाते वन संपत्ति का बहुत भारी नुकसान हो चुका था। लेकिन इतना शुक्र था कि कॉलेज की बिल्डिंग को और कोई भी जानी नुकसान नहीं पहुंचा। कॉलेज प्रशासन ने विधायक डॉ रवजोत जी का, गांव की सरपंच रजनी बाला ,सुनीता देवी, रेंज ऑफिसर श्री जसपाल, ब्लॉक ऑफीसर बलदेव राज, फॉरेस्ट गार्ड दिनेश कुमार ,फॉरेस्ट वर्कर मलकीत, राजू ,काका, करनैल और फायर ब्रिगेड होशियारपुर की टीम के सदस्य परवीन, रंजीत, हरमिंदर और फायर ब्रिगेड दसुआ के कर्मचारी मोहनलाल, गुरदीप, गुरिंदर आदि का विशेष धन्यवाद किया जिन्होंने इतनी मेहनत मशक्कत से आग पर काबू पाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here